
डूंगरपुर. जिले का मेडिकल कॉलेज रैगिंग का गढ़ बनता जा रहा है। पिछले दिनों सीनियर स्टूडेंट्स ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज के पास ही स्थित पहाड़ी पर बुलाकर तपती दोपहरी में उठक-बैठक लगवाई। इसमें एक विद्यार्थी की तबीयत इतनी अधिक खराब हो गई है कि उसकी किडनी और लिवर में इंफेक्शन फैल गया और उसे अहमदाबाद के निजी अस्पताल में आईसीयू वार्ड में भर्ती करते हुए डायलिसिस से गुजरना पड़ा है। फिलहाल विद्यार्थी खतरे से बाहर है। उपचार से लौटने पर पीड़ित विद्यार्थी के पिता की रिपोर्ट पर मेडिकल कॉलेज ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की ओर से एमबीबीएस बैच 2022 के देवेन्द्र मीणा, सीरजीत दाबरिया, रवीन्द्र फूलेरिया, सिद्धार्थ परिहार, अंकित यादव, विश्वेन्द्र घायल, अमर घालेल सहित अन्य स्टूडेंट्स के खिलाफ रैगिंग करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इसमें बताया कि 15 मई को उनके बेटे की रैगिंग की गई, जिससे उसकी किडनी-लिवर में भारी इंफेक्शन हो गया था। इससे डायलिसिस भी करवाना पड़ा। उधर, मेडिकल कॉलेज ने मामला सामने आने के बाद एंटी रैगिंग टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
26 Jun 2024 11:29 am
Published on:
26 Jun 2024 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
