29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ ‘Passport’ के लिए गर्भवती रूसी महिलाएं पहुंचीं Argentina

अजब-गजब : होने वाले बच्चों को अर्जेंटीना की नागरिकता दिलाने की कवायद। पांच हजार से ज्यादा ले चुकी हैं शरण, दस्तावेज के कारण 3 हिरासत में।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Feb 12, 2023

सिर्फ 'Passport' के लिए गर्भवती रूसी महिलाएं पहुंचीं Argentina

सिर्फ 'Passport' के लिए गर्भवती रूसी महिलाएं पहुंचीं Argentina

ब्यूनस आयर्स. पिछले कुछ महीनों में पांच हजार से ज्यादा गर्भवती रूसी महिलाएं (Pregnant Russian women) अर्जेंटीना (Argentina) पहुंची हैं। मकसद यह बताया जा रहा है कि वे होने वाले बच्चों को अर्जेंटीना की नागरिकता (Citizenship) दिलाना चाहती हैं, ताकि उन्हें इस देश का पासपोर्ट (Passport) हासिल हो जाए। रूसी पासपोर्ट के मुकाबले अर्जेंटीना का पासपोर्ट सैर-सपाटे की ज्यादा आजादी देता है।
राष्ट्रीय प्रवासन एजेंसी के मुताबिक, 33 गर्भवती महिलाएं हाल ही एक उड़ान से अर्जेंटीना पहुंचीं। एजेंसी के प्रमुख फ्लोरेंसिया कैरिग्नानो ने बताया कि इनमें से तीन को उनके दस्तावेज के कारण हिरासत में ले लिया गया। रूसी महिलाओं ने शुरू में दावा किया था कि वे पर्यटक के रूप में अर्जेंटीना आई हैं। जांच में पाया गया कि वे पर्यटन गतिविधियों में शामिल होने के लिए नहीं आई हैं। बाद में इन महिलाओं ने स्वीकार किया कि वे बच्चों को अर्जेंटीना में जन्म देना चाहती हैं, ताकि उन्हें यहां की नागरिकता मिल जाए। इनमें से ज्यादातर महिलाएं गर्भावस्था के अंतिम चरण में हैं।

वेबसाइट पर जन्म पर्यटन के कई पैकेज
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक रूसी वेबसाइट अर्जेंटीना में बच्चों को जन्म देने की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए विभिन्न पैकेज पेश करती है। वेबसाइट अर्जेंटीना की राजधानी के अच्छे अस्पतालों में रहने की लागत पर एयरपोर्ट पिक-अप, स्पेनिश लेसन और अन्य छूट की सेवाओं का विज्ञापन करती है। वेबसाइट का कहना है कि वह 2015 से जन्म पर्यटन की सुविधा दे रही है।

171 देशों में बिना वीजा प्रवेश
अर्जेंटीना की प्रवासन एजेंसी के अफसरों का कहना है कि रूसी महिलाएं अर्जेंटीना आती हैं, बच्चों को अर्जेंटीना के रूप में साइन-अप करती हैं और बाद में अपने देश लौट जाती हैं। उनकी सारी कवायद यहां के पासपोर्ट के लिए है। अर्जेंटीना का पासपोर्ट दुनियाभर में काफी सुरक्षित माना जाता है। यह धारकों को 171 देशों में बिना वीजा प्रवेश की इजाजत देता है।

Story Loader