छात्र संगठन एनएसयूआई अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निशुल्क रूप से करवाएगा। एक पहल संस्था के साथ मिल कर एनएसयूआई राजस्थान विवि के एपीटीसी सेंटर में इसकी शुरुआत करने जा रहा है। विवि की अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म 27 फरवरी से भरे जा सकेंगें। सेंटर में आईएएस और आरएएस समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। राजस्थान विवि के कुलपति प्रो राजीव जैन ने बताया कि एपीटीसी सेंटर में सन 1978 से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी स्ववित्त पोषित माध्यम से करवाई जा रही थी जिसे अब नि:शुल्क रूप से करवाया जाएगा।
NSUI के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने बताया एक पहल इंडिया संस्थान के सहयोग से राजस्थान के हर राजकीय महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निशुल्क करवाई जाएगी जिसके लिए वित्तीय संसाधन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) व अन्य संस्थान उपलब्ध करवाएंगे। राजस्थान विश्वविद्यालय हमें एपीटीसी सेंटर में जगह उपलब्ध करवा रहा है, जिसमें ऑफलाइन क्लासों का संचालन होगा। यहां 100 से अधिक IAS/RAS अधिकारी और शिक्षक कक्षाएं लेंगे, जिसका सीधा प्रसारण प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में होगा। वहीं एक पहल इंडिया संस्थान के निदेशक अमित देव ने बताया कि राजस्थान के 53 महाविद्यालयों में एलईडी पैनल लगाए जा चुके हैं और अन्य में लगाने का कार्य चालू है। एनएसयूआई के सहयोग से हम 3000 संस्थानों में निशुल्क एलइडी पैनल और अन्य संसाधन उपलब्ध करवाएंगे।
यह भी रहेगा खास
. विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा
. प्रवेश के लिए उनकी परसेंटेज की बाध्यता नहीं होगी।
. सभी जाति धर्म एवं संप्रदाय के स्टूडेंट्स को मौका मिलेगा, इसमें किसी भी प्रकार का कोई आरक्षण या लिमिट नहीं होगी।
.ऑफलाइन कक्षाएं राजस्थान विश्वविद्यालय में और ऑनलाइन कक्षाएं प्रदेश के हर महाविद्यालय और विवि में होगी।
. ऑनलाइन कक्षा में भी कक्षा लेने वाले छात्र.छात्राएं वहीं से अपने क्वेरीज उठा सकेंगे और समाधान पा सकेंगे।
. महाविद्यालय या विश्वविद्यालय के अनुरोध पर अलग से भी एक सेंटर के लिए कक्षाएं लगाई जा सकती हैं।