टोंक जिले के निवाइ में स्थित श्याम मंदिर में भी भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है। इंद्रा कॉलोनी में स्थित इस श्याम मंदिर में जन्माष्टमी पर श्याम बाबा की विशेष झांकी सजाने के साथ ही छप्पन भोग की झांकी भी सजाई जाएगी।दिर में सजावट और फूलों के श्रृंगार के लिए कलकत्ता से कारीगर बुलाए गए हैं। मंदिर पुजारी ने बताया की फूलों के श्रृंगार के साथ ही मंदिर और पूरे मंदिर परिसर में कई रंगों की लाइटें भी लगाई जा रही है। आधी रात को होने वाले कान्हा के जन्म के लिए विशेष आतिशबाजी की भी व्यवस्था की गई है। रात की झांकी के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।