
जयपुर।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए राजस्थान विधान सभा में कल मतदान होगा। इसके लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और उनकी टीम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। चुनाव के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक राकेश कुमार वर्मा जयपुर पहुंच गए हैं। वर्मा आज सुबह 11 बजे विधानसभा पहुंचेंगे और वहां मतगणना कक्ष,बैलेट बॉक्स की सुरक्षा,मतदान के बाद बैलेट बॉक्स को दिल्ली पहुंचाने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों में जुटे निर्वाचन विभाग में रविवार सुबह से ही हलचल शुरू हो गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी 10 बजे सचिवालय पहुंच गए और विभाग के अफसरों की बैठक ली। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की तैयारियां 6 बिंदुओं को आधार बना कर की गई हैं। जिससे किसी तरह की चूक की संभावना नहीं हो। सैटिंग अप पैलेस ऑफ पोल,सिक्योरिटी अरेंजमेंट समेत सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। चार पोलिंग ऑफिसर व दो सहायक रिटर्निंग अधिकारी मतदान के दौरान उपस्थित रहेंगे।
विधायकों को मतदान की प्रक्रिया बताने वाले हिंदी व अंग्रेजी के पोस्टर्स भी लगाए गए हैं जिससे मतदान करते समय उनसे किसी तरह की कोई गलती नहीं हो। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सोमवार को मतदान समाप्ति के बाद बैलेट बॉक्स को दिल्ली पहुंचाने के लिए तैयारियां कर ली गई हैं। विधानसभा से लेकर एयरपोर्ट तक सुरक्षा के सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच होगा। इसके लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की तैनाती की गई है। केन्द्रीय पर्यवेक्षक दो घंटे तक राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे।
Published on:
17 Jul 2022 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
