जयपुर

Almonds price : कैलिफोर्निया में ठंड से गर्म हुए बादाम के दाम

कैलिफोर्निया में अधिक ठंड पड़ने की खबरों से बादाम गिरी में मजबूती को बल मिल रहा हैं।

less than 1 minute read
Almonds price : कैलिफोर्निया में ठंड से गर्म हुए बादाम के दाम

कैलिफोर्निया में अधिक ठंड पड़ने की खबरों से बादाम गिरी में मजबूती को बल मिल रहा हैं। केसर, किशमिश, गोला, लौंग एवं कालीमिर्च के भाव स्थिर बने हुए हैं, वहीं अमेरिकन बादाम गिरी पचास रुपए प्रति किलो तक महंगी बिक रही है। जयपुर किराना और ड्राई फ्रूट बाजार में थोक में 510 रुपए बिकने वाली बादाम गिरी 50 रुपए उछलकर 560 से 570 रुपए प्रति किलो बिक रही है। इसी प्रकार 570 रुपए वाली अमेरिकन बादाम गिरी के भाव बढ़कर वर्तमान में 620 से 640 रुपए प्रति किलो थोक में बोले जा रहे हैं।

ड्राई फ्रूट बाजार में गर्मी

हालांकि रिटेल काउंटर्स पर अमेरिकन बादाम गिरी क्वालिटी वाइज 800 से 1100 रुपए प्रति किलो बेची जा रही है। इस बीच मंगल खोपरा पाउडर 4100 रुपए तथा ओमशक्ति के भाव 3700 रुपए प्रति 25 किलो में व्यापार होने की खबर है। चांदपोल बाजार में दीनानाथ की गली स्थित ड्राई फ्रूट मार्केट में बेबी केसर 145 रुपए प्रति ग्राम पर आसानी से उपलब्ध है। दीपा ब्रांड गोला 140 रुपए तथा किशमिश के भाव 200 से 250 रुपए प्रति किलो बोले पर घटाकर बोले जा रहे हैं। लौंग 800 से 900 रुपए प्रति किलो पर मजबूत बोली जा रही है। काजू के भाव 750 से 1200 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं। इनमें कोई उल्लेखनीय तेजी-मंदी नहीं है।

Published on:
09 Mar 2023 03:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर