26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

केन्द्र की योजनाओं को लेकर जन-जन तक पहुंचेगा भाजयुमो, 10 लाख लाभार्थियों से करेंगे संवाद

Bharatiya Janata Yuva Morcha: केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल और केन्द्र की योजनाओं को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा जन जन तक जाएगा।

Google source verification

जयपुर। केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल और केन्द्र की योजनाओं को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा जन जन तक जाएगा। मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा भी कई कार्यक्रम आयोजित करेगा।

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में कहा कि एक माह के विशेष महाजनसंपर्क अभियान में केंद्र सरकार की योजनाओ का भाजपा युवा मोर्चा प्रचार करेगा। युवा मोर्चा की ओर से देश में चार तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसमें पहला कार्यक्रम युवाओं से लाभार्थी संवाद किया जाएगा। इसमें युवा मोर्चा के कार्यकर्ता केन्द्र सरकार की योजनाओं को लेकर लाभार्थियों से संपर्क कर संवाद करने का काम करेंगे। पूरे राजस्थान में महासंपर्क अभियान के दौरान 10 लाख लाभार्थियों से संपर्क कर संवाद किया जाएगा।

7 जून से 10 जून तक पहली बार वोट देने वाले युवाओं के साथ प्रत्येक जिले में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। नवमतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा। 11 से 20 जून तक बाइक रैली निकाली जाएगी। बाइक रैली में युवा चौपाल, लाभार्थी संवाद, महिला संवाद जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे, इसमें प्रदेश की 2 लाख जनता से संवाद किया जाएगा। वहीं, 25 जून को ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन होगा। प्रत्येक जिलों में ढाई हजार युवा ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी के माध्यम से मोदी सरकार की योजना जनता तक पहुंचाएंगे।