29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजीवन सजा काट रहा बंदी खुली जेल से फरार

सांगानेर स्थित जयपुर की खुली जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा बंदी फरार हो गया। बंदी के भागने से महकमे में खलबली मच गई। मालपुरा गेट थाना पुलिस बंदी की तलाश कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 08, 2023

आजीवन सजा काट रहा बंदी खुली जेल से फरार

आजीवन सजा काट रहा बंदी खुली जेल से फरार

सांगानेर स्थित जयपुर की खुली जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा बंदी फरार हो गया। बंदी के भागने से महकमे में खलबली मच गई। मालपुरा गेट थाना पुलिस बंदी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ेः जयपुर में घना कोहरा, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, कहा गाड़ी धीरे चलाएं


पुलिस ने बताया कि इस संबंध में रामचरण मीणा इंचार्ज डॉ संपूर्णानंद खुला शिविर सांगानेर ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि खुली जेल में बंदी बड़ी उधई गंगापुरी सिटी सवाईमाधोपुर निवासी आशीष पाराशर (34) उम्र कैद की सजा काट रहा था। 6 जनवरी की शाम को रोल कॉल के समय बंदी के लापता होने का पता चला। इस पर जेल अफसरों को सूचना दी गई। उसके बाद जेल प्रशासन की ओर से मालपुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया गया। बंदी रोजाना सुबह से शाम तक काम पर जाता था और शाम को वापस लौट आता था। 6 जनवरी को जब वह लौट कर नहीं आया। जेल प्रशासन ने गिनती की तो एक बंदी गायब मिला।

यह भी पढ़ेः मामा निकला कंस, विधवा भांजी की वायर से गला घोंटकर की हत्या

क्या होती है खुली जेल
खुली जेल में रहने वाले कैदियों को दिन के समय बाहर काम पर जाने दिया जाता है। रात होते ही वह सब वापस जेल में लौट आते है। खुली जेल में रहने वाले कैदी सामान्य कैदियों की तुलना में अलग होते है जिन कैदियों का आचरण और अनुशासन अच्छा होता है उन्हें खुली जेलों में रखा जाता है। जेल में वही कैदी रहते है जो खुद जेल नियमों का अच्छे से पालन करते है और अनुशासन में रहते है और फिर से समाज की मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं। खुली जेल में कैदी अपने परिवार सहित रहते है।