
जयपुर। जिले में चल रही अवैध लोक परिवहन एवं निजी यात्री वाहनों (अवैध बस, जीपों) आदि के खिलाफ सघन जांच अभियान बुधवार से चलाया जाएगा। अभियान के संबंध में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में बैठक हुई। नेहरा ने बताया कि जनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने एवं बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारक अवैध लोक परिवहन व अवैध निजी यात्री वाहनों के अनाधिकृत संचालन पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग व रोडवेज 'संयुक्त जांच अभियान' चलाया जाएगा। अभियान 15 नवंबर तक चलेगा। जिसके तहत रोडवेज बस स्टैण्ड के आस-पास से संचालित होने वाले अवैध यात्री वाहनों के विरूद्ध विशेष रूप से कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही अलग-अलग रूटों पर आवन्टित समय सारणी एवं परमिट शर्तों का उल्लंघन कर संचालित एवं अवैध रूप से माल की ढुलाई करने वाली वीडियो कोच एवं कान्ट्रेक्ट कैरिज बसों के परमिट निलम्बन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन बसों के अवैध संचालन एवं अवैध पार्किंग की रोकथाम की कार्यवाही भी अभियान के दौरान की जाएगी। साथ ही रोडवेज के स्टैण्डों से निजी बसों के स्टैण्ड की निर्धारित दूरी से ही निजी बसों का संचालन करवाया जाएगा। बैठक में डीसीपी (ट्रैफिक) श्वेता धनखड़, रोडवेज व परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
-------------------------
Updated on:
09 Nov 2021 08:36 pm
Published on:
09 Nov 2021 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
