
प्रो. जगदीश प्रसाद यादव को आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार
राज्यपाल ने सौंपा अतिरिक्त प्रभार
राज ऋषि भर्तृहरी मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर के कुलपति हैं प्रो. जगदीश प्रसाद यादव
हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति ओम थानवी के स्थान पर दी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी
जयपुर।
आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार प्रो. जगदीश प्रसाद यादव को दिया गया है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति ओम थानवी के स्थान पर राज ऋषि भर्तृहरी मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर के कुलपति प्रो. जगदीश प्रसाद यादव को अग्रिम आदेशों तक यह प्रभार सौंपा है। कुलाधिपति और राज्यपाल मिश्र ने विश्वविद्यालय के अधिनियम, 2017 की धारा 21 (5) व 21 (6) की ओर से दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार की सलाह से यह आदेश जारी किए हैं।
विधानसभा में राज्यपाल का स्वागत
राज्यपाल ने विधानसभा में अभिभाषण दिया
जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा के सातवें सत्र में अभिभाषण दिया। इससे पहले राज्यपाल मिश्र के बुधवार प्रातः 11.00 बजे विधानसभा पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचिव उषा शर्मा और विधानसभा के सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने उनका स्वागत किया। विधानसभा के मुख्य द्वार पर राज्यपाल मिश्र को आरएसी बटालियन द्वारा सलामी दी गई। राज्यपाल श्री मिश्र को अभिभाषण के लिए सदन में प्रोसेशन में ले जाया गया। राज्यपाल मिश्र ने 11.05 बजे अभिभाषण प्रारम्भ किया और 12.09 बजे पूरा किया। उन्होंने एक घण्टा चार मिनट में पूरा अभिभाषण पढ़ा। इससे पहले राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्यों का वाचन भी किया।
Published on:
09 Feb 2022 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
