
प्रोफेसर यादव जोबनेर के कार्यवाहक कुलपति
प्रोफेसर यादव जोबनेर के कार्यवाहक कुलपति
राज्यपाल कलराज मिश्र ने आदेश जारी कर राजऋषि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर के कुलपति प्रोफेसर जगदीश प्रसाद यादव को नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर का अग्रिम आदेशों तक कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिया है। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जेएस संधू का 3 वर्ष का कार्यकाल मंगलवार को पूरा हो गया।
नवरात्रि मेले के अवसर पर इन्द्रगढ़-सुमेरगंज स्टेशन पर होगा अस्थाई ठहराव
जयपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से नवरात्रि मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए मुम्बई सेट्रल-जयपुर-मुम्बई सेट्रल रेलसेवा का 28 सितंबर से 5 अक्टूबर तक इन्द्रगढ़-सुमेरगंज मंडी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 12955, मुम्बई सेट्रल-जयपुर 28 सितंबर से 5 अक्टूबर तक इन्द्रगढ़-सुमेरगंज मंडी स्टेशन पर 08.49 बजे आएगी और 08.50 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 12956, जयपुर-मुम्बई सेट्रल 28 सितंबर से 5 अक्टूबर तक इन्द्रगढ़ सुमेरगंज मंडी स्टेशन पर 16.24 बजे आएगी और 16.25 बजे रवाना होगी।
Published on:
27 Sept 2022 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
