
डॉ अंबेडकर को जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की
जयपुर
डॉ. बी आर अम्बेडकर जयन्ती ( Dr. BR Ambedkar Jayanti ) समारोह संयुक्त समिति के तत्वावधान में आल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों ( India SC / ST Railway Employees Association and other organizations ) की ओर से रविवार को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई। एसोसिएशन की ओर से अंबेडकर सर्किल पर डॉ भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की गई। डॉ. बी आर अम्बेडकर जयन्ती समारोह संयुक्त समिति के संयोजक और आल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल बैरवा ने बताया कि इस अवसर पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचारियावास, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बी एल जाटावत समेत अन्य कई सामाजिक संगठनों ने बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अन्य कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए और इस अवसर पर देश के पहले कानून मंत्री रहे डॉ अंबेडकर को याद किया गया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
Published on:
06 Dec 2020 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
