
फिजूलखर्च पर रोक, कुरीतियां दूर करने का प्रण
चांदपोल बाजार के नींदड़ रावजी का रास्ता स्थित रैगर बस्ती में हुए सम्मेलन में पांच जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इससे पूर्व सुबह स्टेशन रोड स्थित गंगा माता मंदिर से बारात की सामूहिक निकासी हुई। फेरों की रस्म और आशीर्वाद समारोह के बाद शाम को विदाई हुई। रैगर समाज सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष उमेश पीपलीवाल ने बताया कि नव दंपतियों को आठवें वचन के रूप में कन्या भ्रूण हत्या पर रोक की शपथ दिलाई गई। फिजूलखर्च पर रोक, कुरीतियां दूर करने का प्रण भी दिलाया। माली सैनी समाज विकास समिति का सामूहिक विवाह सम्मेलन आमेर मेें पीली की तलाई स्थित स्टेडियम हुआ। इसमें 13 जोड़ों के फेरे हुए।
16 लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति
वैशाली नगर क्षेत्र के कई गार्डन व रिसोर्ट में शादियां हुईं। इस दौरान एक बारात क्षेत्र से गुजरी तो दूल्हे-बारातियों ने इस अंदाज में खुशी का इजहार किया।
त्योहारों पर जयपुर डेयरी ने दूध आपूर्ति में रेकॉर्ड बनाया है। डेयरी अधिकारियों के अनुसार डेयरी ने 16 लाख लीटर दूध की आपूर्ति की गई। इससे पहले जयपुर डेयरी ने 12.97 लाख लीटर दूध की आपूर्ति की थी। अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह सम्मेलनों के साथ ही बड़ी संख्या में एकल विवाह भी हुए।
Published on:
23 Apr 2023 02:03 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
