
पूनियां की गाड़ी पर हमले का विरोध शुरू, भाजपा नेताओं के ये आए बयान
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का बूंदी मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कार का घेराव, पथराव, नारेबाजी और जबरदस्ती रोकने का भाजपा ने विरोध शुरू कर दिया है। भाजपा नेताओं ने इस हरकत पर जुबानी हमला बोला है और सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि लोकतंत्र मे विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष पर दबाव बना कर जोर जबर्दस्ती करना, कार पर पथराव करना और सरेआम की जा रही गुंडागर्दी बर्दाश्त नही की जाएगी। लोकतांत्रिक व्यवस्था मे यह उचित नहीं की किसी की आवाज को दबाया जा सके। हम कांग्रेस की दमनकारी नीतिओं का विरोध करते है। सरकार दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करे। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस मामले में डीजीपी से फोन पर बात कर दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। आपको बता दें कि इस घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। पूनियां के जयपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने घर पहुंचकर उनका हालचाल जाना।
कांग्रेस की बौखलाहट-राठौड़
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि पूनियां के काफिले को पुलिस के संरक्षण में राजस्थान की राजनीतिक संस्कृति को धता बताते हुए कांग्रेस के असामाजिक तत्वों द्वारा रोककर हमले का प्रयास करना व दंगई प्रदर्शन करना अत्यन्त निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है। राठौड़ ने कहा कि रीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस की बौखलाहट साफ प्रदर्शित हो रही है। अगर सत्ता में बैठी कांग्रेस की यही प्रवृत्ति रही तो सत्तारुढ़ दल के मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों के कार्यक्रमों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को विरोध करने से कोई रोक नहीं पाएगा।
Published on:
06 Feb 2022 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
