
Rajasthan New District Cancel: सवा साल पहले घोषित हुए दूदू जिले को निरस्त किए जाने के बाद क्षेत्र में विरोध बढ़ रहा है। रविवार को दूदू के दांतरी में स्थानीय लोगों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष जताया। जिन्होंने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के खिलाफ नारे लगाए। इलाके में धीरे-धीरे विरोध तेज होता जा रहा है। अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं व अन्य संगठनों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं सावरदा कस्बे के मुख्य बाजार में दूदू जिले को निरस्त करने के निर्णय के विरोध में प्रदर्शन किया।
मुख्य बाजार में पूर्व सरपंच दुर्गादत्त शर्मा, देवीचंद रैगर, समाजसेवी सोनू बलाई के नेतृत्व में डिप्टी सीएम बैरवा के खिलाफ नारे लगाए। पूर्व सरपंच दुर्गादत्त शर्मा ने कहा कि डिप्टी सीएम डॉ.प्रेमचंद बैरवा दूदू जिले के पक्ष में नहीं थे। इसी कारण जिले को निरस्त कर दिया। इस दौरान नाथू लाल रैगर, कैलाश खटीक, मोहन रियाड, प्रभु मीणा, मनोज, मोनू दरोगा मौजूद रहे।
फागी. दूदू जिला निरस्त होने के बाद उपखंड फागी के जयपुर जिले में शामिल होने की खबर के बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने कस्बे में आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। फागी विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सोयल, सौरभ झंडा, मनोज शर्मा ,धर्मराज सैनी, तपेंद्र शर्मा, कृष्णकांत शर्मा, राजू आचार्य, सीताराम धोबी, प्रेम शर्मा आदि ने सरकार के निर्णय का स्वागत किया। गौरतलब है कि फागी को जयपुर जिले में यथावत रखने के लिए जिला रिव्यू हाई पावर कमेटी के अध्यक्ष ललित के पवार को ज्ञापन सौंपा गया था।
Published on:
30 Dec 2024 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
