
CAA protest
जयपुर। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में दिल्ली के तर्ज पर राजधानी के शहीद स्मारक पर शुक्रवार को शुरू हुआ महिलाओं का धरना मंगलवार को पांचवे दिन भी जारी रहा। तेज सर्दी में महिलाएं धरना स्थल पर डटी हुई हैं। कई संगठनों ने धरने को अपना समर्थन दिया है।
सोमवार रात कांग्रेस विधायक रफीक खान भी धरना स्थल पर पहुंचे और अपना समर्थन दिया। शुक्रवार और शनिवार के मुकाबले रविवार को भीड़ ज्यादा रही। शहर के कई इलाकों से महिलाएं धरने में पहुंची। दिल्ली में पिछली तीन दिनों में लगातार हुई फायरिंग को लेकर भी यहां महिलाओं में काफी गुस्सा है।
इनका कहना है कि दिल्ली के शाहीन बाग में जो फायरिंग हुई है उसे लेकर यहां के लोगों में कोई डर नहीं है। हालांकि धरना स्थल पर पुलिस के मुकाबले ज्वाइंट एक्शन फोरम वॉलंटियर्स ने सुरक्षा की कमान संभाली हुई है।
हालांकि इस धरने को दिल्ली के शाहीन बाग की तरह शाहिन बाग नाम दिया गया था, लेकिन पुलिस ने बैनरों से शाहीन बाग नाम हटवा दिया था। हालांकि वक्ता और धरना प्रदर्शन कर रहे लोग शहीद स्मारक पर चल रहे धरने को भी दिल्ली के शाहीन बाग के नाम पर ही पुकार रहे हैं।
ज्वाइंट एक्शन फोरम से जुड़ी डॉक्टर निलोफर ने कहा धरना पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। जब तक सरकार अपने इन कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक धरना जारी रहेगा।
Updated on:
04 Feb 2020 09:19 am
Published on:
04 Feb 2020 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
