18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: मानसून हुआ सक्रिय मगर नहीं बरसी राहत

बीते चौबीस घंटे में पूरे प्रदेशभर में मानसून सक्रिय हो गया है, लेकिन गर्मी और उमस के जोर से राहत नहीं मिल पा रही है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Sharma

Jun 27, 2015

बीते चौबीस घंटे में पूरे प्रदेशभर में मानसून सक्रिय हो गया है, लेकिन गर्मी और उमस के जोर से राहत नहीं मिल पा रही है। हालांकि सुबह धूप के तेवर नर्म रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बीते चौबीस घंटे में दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूर्वोत्तर के अलावा पश्चिमी भागों में भी पहुंच गया है, लेकिन कम वायुदाब का क्षेत्र नहीं बनने पर झमाझम बारिश का दौर शुरू होने देरी हो रही है। अगले सप्ताह के मध्य तक पूरे प्रदेश में मानसून से पहले पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर बारिश का दौर शुरू हो सकेगा। अगले दो-तीन में दिन प्रदेश के दक्षिण पूर्वी भागों को छोड़कर शेष इलाकों में बौछारें गिरने की संभावना है।

जयपुर में करीब 15 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही पश्चिमी हवाओं से उमस का जोर कम रहा। जयपुर में बीती रात पारा 1.6 डिग्री बढ़कर 26.6 डिग्री व आज सुबह नौ बजे तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। स्थानीय मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार शहर में आज धूलभरी हवाएं चलने व कहीं कहीं बौछारें गिरने की संभावना है।