मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बीते चौबीस घंटे में दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूर्वोत्तर के अलावा पश्चिमी भागों में भी पहुंच गया है, लेकिन कम वायुदाब का क्षेत्र नहीं बनने पर झमाझम बारिश का दौर शुरू होने देरी हो रही है। अगले सप्ताह के मध्य तक पूरे प्रदेश में मानसून से पहले पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर बारिश का दौर शुरू हो सकेगा। अगले दो-तीन में दिन प्रदेश के दक्षिण पूर्वी भागों को छोड़कर शेष इलाकों में बौछारें गिरने की संभावना है।