26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: कल पूरे राजस्थान में रहेगी छुट्टी, CM गहलोत ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

Good News: प्रसिद्ध समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के मौके पर 11 अप्रेल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सार्वजनिक अवकाश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, अभी तक फुले जयंती पर ऐच्छिक अवकाश ही दिया जा रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Ashok Gehlot

CM Ashok Gehlot

Good News: प्रसिद्ध समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के मौके पर 11 अप्रेल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सार्वजनिक अवकाश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, अभी तक फुले जयंती पर ऐच्छिक अवकाश ही दिया जा रहा था। गहलोत सरकार की ओर से जारी आधिकारिक आदेशों में कहा गया है कि महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, राष्ट्रीय फुले बिग्रेड सहित कई सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने पत्र लिखकर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की थी।

गौरतलब है कि प्रसिद्ध समाज सुधारक ज्योतिबा फुले ने देश से छुआछूत खत्म करने और समाज को मजबूत बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने समाज को कुरीतियों से मुक्त कराने, बालिकाओं और दलितों को शिक्षा से जोड़ने का काम किया।उन्होंने किसानों और मजदूरों के हकों के लिए भी संगठित प्रयास किए। इससे पहले गहलोत सरकार ने 28 जनवरी को भगवान देवनारायण जयंती अवकाश को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। इससे अब राज्य में सार्वजनिक अवकाश की संख्या 30 और ऐच्छिक अवकाशों की संख्या 20 हो गई है।

जयंती पर होंगे कई कार्यक्रम:
वहीं महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर राजस्थान सहित कई प्रदेशों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा, कई स्थानों पर फुल के प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि भी की जाएगी वहीं फुले के योगदान को भी याद किया जाएगा। वहीं राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी वसुंधरा सरकार के कथित घोटाले की जांच की मांग को लेकर 11 अप्रेल को अनशन करेंगे। अनशन के लिए पायलट ने ज्योतिबा फुले की जयंती को चुना है।