16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार का मलाल, लेकिन जमकर उठाया लुफ्त। worldcup reaction। CWC23

रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वर्ल्ड कप फाइनल में हर भारतीय के मन में यही आस थी कि रोहित शर्मा ट्रॉफी उठाएं। हालांकि, उ

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Ravesh Gupta

Nov 20, 2023

photo_2023-11-20_19-05-42.jpg

रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वर्ल्ड कप फाइनल में हर भारतीय के मन में यही आस थी कि रोहित शर्मा ट्रॉफी उठाएं। हालांकि, उनके साथ करोड़ों भारतीयों का यह सपना इस बार फिर अधूरा रह गया। सुबह से ही क्रीकेट फैंस मैच के लिए बेकरार दिखे। दो मैच शुरू होने से पहले ज्यादातर लोगों ने अपने जरूरी काम निपटा लिए और परिवार व दोस्तों के साथ मैच देखने के लिए स्नैक्स और पॉपकॉर्न लेकर बैठ गए। शहर में कुछ कैफे, लाउंच, होटल्स और सिनेमाहॉल में भी बड़ी स्क्रीन पर लाइव स्ट्रीमिंग की गई। सिनेमाहॉल में तो सीटें ही फुल हो गई थीं।

रोहित और विराट की पारियों ने जीता दिल
मानसरोवर निवासी अभिक माथुर ने बताया कि उन्होंने फैमिली के साथ टीवी पर मैच का लुत्फ लिया। रोहित शर्मा और विराट के चौके-छक्कों ने दिल जीत लिया। इंडिया हारे या जीते, हम सपोर्ट करना नहीं छोड़ेगे।

बुजुर्गों ने भी किया टीम इंडिया को चीयर
सिविल लाइंस निवासी बुजुर्ग ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि वे क्रिकेट उन्हें बेहद पसंद है। वह टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। मैच न जीत पाने का दुख है, लेकिन टीम के अब तक के शानदार प्रदर्शन को दरकिनार करना ठीक नहीं है।

पॉजिटिव रहना ही लगा सबसे सही तरीका
जगतपुरा निवासी ठाकुर पांडे ने बताया कि मैच के दौरान उन्हें पॉजिटिव रहना ही सबसे सही तरीका लगा। वो अपने घर में सभी को ढांढस बंधाकर पॉजिटिव रख रहे थे। उन्होंने बताया कि अब भी उनका भरोसा टीम पर उतना ही है जितना पहले था।