
ashok gehlot : सीएम गहलोत ने कहा पीएम मोदी मुझे इस बात का दुख है, उधर लोग बोले बात तो सही है !
राज्य में दलहन-तिलहन की खरीद के लिए कृषक पंजीयन की सीमा को 10 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। इस निर्णय से चने के लिए राज्य के 21 जिलों के 116 केन्द्रों पर 23966 किसान एवं सरसों के लिए 9 जिलों के 25 केन्द्रों पर 54732 किसान कुल 78698 किसानों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि 24 अप्रेल तक 17 हजार 258 किसानों से 36993 मीट्रिक टन चना एवं सरसों की खरीद की गई है जिसकी राशि 204 करोड़ है। 5415 किसानों को 63 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। शेष की भुगतान प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि राज्य के अधिक से अधिक किसान ई-मित्र या खरीद केन्द्र पर जाकर पंजीयन कराए ताकि समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि 20 मार्च से पंजीयन प्रारंभ किए गए है और अब तक 1 लाख 41 हजार 104 किसानों ने पंजीयन कराया है जिसमें 61 हजार 170 सरसों तथा 79 हजार 934 चना के लिए है। 60868 किसानों को उपज बेचान की तिथि आवंटित कर दी गई है। भारत सरकार से प्राप्त लक्ष्यों के क्रम में सरसों के लिए लगभग 6 लाख एवं चना के लिए लगभग 2 लाख 63 हजार किसानों का पंजीयन किया जा सकता है।
आंजना ने बताया कि भारत सरकार की ओर से सरसों खरीद हेतु 15.19 लाख मीट्रिक टन एवं चना खरीद हेतु 6.65 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य स्वीकृत किए गए है। सरसों एवं चना का घोषित समर्थन मूल्य क्रमशः 5450 एवं 5335 है।
Published on:
25 Apr 2023 09:24 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
