
अमृतसर में होगा G-20 शिखर सम्मेलन, मुख्यमंत्री मान ने लिया तैयारियों का जायजा, बनाई कैबिनेट सब कमेटी
चंडीगढ़। जी-20 (G-20) सम्मेलन अगले साल मार्च में होगा। यह सम्मेलन 15 से 17 मार्च, 2023 को अमृतसर साहिब में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन को लेकर पंजाब सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह गर्व की बात है कि सम्मेलन की मेजबानी पंजाब करेगा।
मुख्यमंत्री मान ने सोमवार को सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सम्मेलन के सफलतापूर्वक संचालन के लिए मुख्यमंत्री ने चार मंत्रियों की एक कैबिनेट सब कमेटी भी बनाई है।
सब कमेटी में डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर, लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान को शामिल किया गया है। सीएम मान ने कहा कि यह कैबिनेट सब-कमेटी सम्मेलन के रोज़ाना के प्रबंधों की निगरानी करेगी। जिससे इसको निर्विघ्न रूप में करवाए जाने को सुनिश्चित बनाया जा सके। मान ने इस सम्मेलन को बिना किसी अड़चन के पूरा करने के लिए कैबिनेट सब-कमेटी को सहयोग करने के लिए मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ के नेतृत्व में उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है।
पांच सेक्टर में बांटा शहर
मुख्यमंत्री ने कहा कि समारोह की सफलता के लिए शहर को पांच प्रमुख सैक्टरों में बाँटा जाएगा। पुख़्ता प्रबंधन के लिए राज्य के सिविल और पुलिस प्रशासन के सीनियर अधिकारियों को इन सैक्टरों में तैनात किया जाएगा। मान ने कहा कि सम्मेलन के दौरान यह अधिकारी ही अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में समूचे कार्य को सुचारू बनाने के लिए जि़म्मेदार होंगे।
मेजबानी के लिए पंजाब भाग्यशाली
सचिवालय में आयोजित बैठक में सीएम मान ने कहा कि यह सम्मेलन में दुनिया के प्रमुख देश भाग ले रहे हैं। सम्मेलन की मेजबानी करना पंजाब के लिए सौभाग्यशाली मानते हैं। सम्मेलन में दुनिया के अग्रणी देश शिक्षा पर चर्चा करेंगे। मान ने कहा कि इस वैश्विक आयोजन की सफलता के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएंगे।
Published on:
10 Oct 2022 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
