14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाटक में पंजाबी स्वैग का तड़का

'पंजाबी वेडिंग ऑन टायटैनिक' का मंचनरॉयल क्लब का सेलिब्रेशन

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Apr 24, 2019

punjabi play

नाटक में पंजाबी स्वैग का तड़का

जयपुर. 'पंजाबी वेडिंग ऑन टायटैनिक' नाटक ने माहौल को पंजाबी रंग से सरोबार कर दिया। पंजाबी वेशभूषा, बोली और हाव- भाव के जरिए उत्साह भी चरम पर नजर आया। मौका था, रॉयल क्लब की ओर से मालवीय नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में पंजाबी थीम सेलिब्रेशन का। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पंजाबी वेडिंग पर आधारित नाटक था। इसकी रूपरेखा रुचि गोयल ने की, वहीं डायरेक्शन मधु कोचर का था। 40 मिनट के इस नाटक में ढोलक पर पंजाबी टप्पे और गिद्दो के साथ हंसी के फव्वारें भी छूटे। वहीं बारात के दौरान पूरे रेस्तरां में पंजाबी रंग चढ़ा नजर आया, जिसमें कलाकारों के अलावा दर्शक भी जमकर नाचते नजर आए। अंत मे क्लब अध्यक्षा अनिता जैसेलमेरिया ने दर्शकों का आभार व्यक्त किया।


छूटे हंसी फव्वारें
नाटक में दिखाया गया कि लड़के की मां बिल्लो की इच्छा है कि उसके इकलोते बेटे की शादी अनूठी तरह से होनी चाहिए। वो लड़की वालों से जिद करती है कि शादी टायटैनिक पर हो, सब उसे बहुत समझते है कि टायटैनिक तो डूब चुका है। लेकिन वो कहती है चाहे नया शिप खरीद कर उसका नाम टाइटैनिक रखो, या किराए पर लो।तो लड़की की मां पम्मी उसे सबक सीखने की ठान लेती है और कश्मीर से हाउस बोट किराए पर मंगवा कर उस पर टाइटैनिक लिखवा देती है और उसे व्यास नदी में तैरवा देती है। बारात ले के पहुंची बिल्लो ये देखकर हक्की बक्की रह जाती है। लेकिन अब सभी रिश्तेदारों के सामने अपनी इज्जत के लिए उसे चुप रह कर सारे नेगचार करने पड़ते हैं। शादी में होने वाले नेगचारों में मामा का निम्न कोटी का भात लाना और बुआ फूफ ा का रूठना दर्शकों को पेट पकड़ कर हंसने को मजबूर करता है, वहीं शादी में लड़के की गर्ल फै्रंड का आना भी कोतुहल का विषय बन जाता है। इसी तरह कहानी भी रोचक मोड़ लेती है और दर्शक जमकर हंसते हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग