
notebandi
जयपुर में शीतलहर से किसानों की फसल बर्बाद होने और सब्जियों के किसानों को सही दाम नहीं मिलने को लेकर विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हल्की नोक-झोंक हुई।
विपक्ष ने लगाया आरोप,नहीं मिली किसानों को फसलों की सही कीमत
विपक्ष ने आरोप लगाया, नोटबंदी के चलते किसानों को फसलों की सही कीमत नहीं मिली। जबकि सत्ता पक्ष ने कहा, नोटबंदी से सिर्फ धनी लोगों को कष्ट हुआ। जमवारामगढ़ विधायक जगदीश नारायण ने अपने क्षेत्र में शीतलहर से सब्जियों को हुए नुकसान के मुआवजे पर सवाल किया। इस पर आपदा राहत मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा, मुआवजा बीमा कम्पनी देती है और आदान-अनुदान के लिए सरकार गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करा रही है।
पांच मार्च तक गिरदावरी रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद नुकसान की सही आकलन रिपोर्ट आ जाएगी। विधायक निर्मल कुमावत ने कहा, शीतलहर से फसलों को नुकसान हो रहा है। इसी बीच कांग्रेसी विधायक सुखराम खड़े हो गए और कहा कि नोटबंदी के चलते उनके क्षेत्र में किसानों को सब्जियों के सही दाम नहीं मिले।
नुकसान किसे हुआ है,इसका है सबको पता
इस पर सत्ता पक्ष के कुछ विधायक खड़े हो गए और हल्की नोक-झोंक हुई। इसी बीच कटारिया ने कहा कि नोटबंदी से नुकसान किसे हुआ है, इसका सबको पता है। सिर्फ धनी लोग चिल्ला रहे हैं। गरीब तो खुश हैं।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
