प्रश्न-पत्रों का वितरण
जिले में दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 108 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सभी केन्द्राधीक्षकों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन से प्रश्न-पत्रों का वितरण किया गया। इसके बाद केन्द्राधीक्षकों की ओर से इनको अपने नजदीकी थाने में सुरक्षित रखवाया गया। जिला मुख्यालय पर भी मानटाउन थाने में प्रश्न-पत्रों को सुरक्षित रखवाने में संबंधित केन्द्राधीक्षक जुटे रहे। उनको सील कर रखवाया गया।
इनका कहना है
इस बार प्रश्न-पत्रों को पुलिस चौकियों में नहीं रखा जाएगा। थानों में ही प्रश्न-पत्र रखे जा रहे हैं। केन्द्राधीक्षकों को प्रश्न-पत्र वितरण कर दिया है।-रूपनारायण गुर्जर, अति. जिला शिक्षा अधिकारी,