20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस चौकियों में नहीं रखे जाएंगे प्रश्न-पत्र

दसवीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र इस बार पुलिस चौकियों पर नहीं रखे जाएंगे। पुलिस विभाग ने सुरक्षा कारणों के चलते इन प्रश्न-पत्रों को सिर्फ थाने में ही रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

sandeep srivastava

Mar 01, 2016

दसवीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र इस बार पुलिस चौकियों पर नहीं रखे जाएंगे। पुलिस विभाग ने सुरक्षा कारणों के चलते इन प्रश्न-पत्रों को सिर्फ थाने में ही रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों भी पत्र लिखा है कि पुलिस चौकियों पर सशस्त्रधारी जवान नहीं होने के कारण प्रश्न-पत्र वहां नहीं रखे जा सकते हैं। इसके चलते शिक्षा विभाग को सारे प्रश्न-पत्र परीक्षा केद्रों के नजदीकी थानों में रखवाए गए हैं।

प्रश्न-पत्रों का वितरण
जिले में दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 108 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सभी केन्द्राधीक्षकों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन से प्रश्न-पत्रों का वितरण किया गया। इसके बाद केन्द्राधीक्षकों की ओर से इनको अपने नजदीकी थाने में सुरक्षित रखवाया गया। जिला मुख्यालय पर भी मानटाउन थाने में प्रश्न-पत्रों को सुरक्षित रखवाने में संबंधित केन्द्राधीक्षक जुटे रहे। उनको सील कर रखवाया गया।

इनका कहना है
इस बार प्रश्न-पत्रों को पुलिस चौकियों में नहीं रखा जाएगा। थानों में ही प्रश्न-पत्र रखे जा रहे हैं। केन्द्राधीक्षकों को प्रश्न-पत्र वितरण कर दिया है।-रूपनारायण गुर्जर, अति. जिला शिक्षा अधिकारी,