
कुरैशी समाज ने कांग्रेस पर लगाया उपेक्षा का आरोप, नसीम अख्तर इंसाफ ने दिया बड़ा बयान
जयपुर। कुरैशी समाज ने शुक्रवार को कांग्रेस पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए समाज को राजनीतिक भागीदारी देने की मांग की। ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश संगठन के बैनर तले समाज ने आवाज बुलंद करते हुए एमडी रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता आयोजित की।
संगठन के एम. इलियास कुरैशी ने कहा कि कुरैशी समाज के लोगों की प्रदेशभर में आबादी है, जो कांग्रेस को समर्थन देती है। लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार लगातार हमारी उपेक्षा कर रही है। उन्होंने आरोप लगया कि किसी सम्मानजनक राजनीतिक पद पर समाज के लोग नहीं हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों से अगले चुनाव में 10 सीटों पर समाज के प्रत्याशी उतारने की मांग की।
संगठन के नईम कुरैशी ने कहा कि कुछ लोग साजिश के तहत कुरैशी समाज के प्रबुद्ध लोगों की जड़ें काटने का काम कर रहे हैं। आगामी दिनों में कुरैशी समाज एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर समाज के मुद्दों पर मंथन करेगा। इस दौरान पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया, यूथ विंग अध्यक्ष इमरान कुरैशी, आरिफ कुरैशी और समाज सेवादल के अध्यक्ष पप्पू कुरैशी समेत अन्य मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने बताया षडयंत्र
इस दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने उन पर हुए मुकदमे को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उन पर एक षडयंत्र के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। जो लोग उनकी संपत्ति की जांच कराने की मांग कर रहे हैं, उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं जांच कराने के लिए तैयार हूं, लेकिन जांच तो मेरे विरोधियों की संपत्ति की भी होनी चाहिए। इंसाफ ने कहा कि पार्टी में मेरी सक्रियता से मेरे विरोधी चिढ़े हुए हैं, इसलिए मुझ पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने शीर्ष नेतृत्व तक मामले की शिकायत कर दी है।
आपस में हुई नोक-झोंक
इस दौरान कुरैशी समाज के पदाधिकारी और कुरैशी समाज के कांग्रेस नेता दोनों एक मंच पर बैठे, लेकिन आपसी तालमेल नहीं बना पाए। दरअसल, समाज के पदाधिकारी प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ मुखर होकर बोलने लगे तो कांग्रेस नेताओं ने उन्हें ऐसा न करने के लिए इशारा किया। ऐसे में समाज दो धड़ों में बंटा दिखाई दिया। कुछ देर के लिए दोनों गुटों में मंच पर ही नोक-झोंक होती रही।
Published on:
23 Jun 2023 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
