18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरएसी जवानों को बनाया जा रहा कोरोना फायटर

कोरोना से जंग : जवानों के लिए चिकित्सा की विशेष व्यवस्था

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Mahesh Vyas

Apr 30, 2020

demo image

demo image

जयपुर. प्रदेश में सभी आरएसी बटालियनों में कोरोना महामारी के चलते जवानों के लिए स्क्रीनिंग सहित चिकित्सा की विशेष व्यवस्था की गई है। एडीजी श्रीनिवास राव जंगा ने बताया कि सभी आम्र्ड बटालियन में नियुक्त चिकित्सकों को विशेष सतर्कता बरतने एवं सभी जवानों की समय-समय पर स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं । सामान्य चिकित्सा व्यवस्था के दौरान भी कोरोना को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। हॉटस्पॉट पर काम करने वाले जवानों को निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दी गई है। वहीं परकोटे में तैनात जवानों की स्क्रीनिंग के साथ ही उनके परिजनों की भी स्क्रीनिंग की गई है। परकोटे में कार्यरत आरएसी के जवानों की समय-समय पर निरंतर स्क्रीनिंग की जा रही है।

वेतन कटौती नहीं करने की मांग
जयपुर। राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर अप्रेल और आगामी महीनों में राज्य कर्मचारियों के वेतन की कटौती और मंहगाई भत्ता फ्रीज नहीं करने की मांग की है। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश पारीक ने कहा कि दो से पांच दिन की वेतन कटौती एवं 30 प्रतिशत वेतन स्थगित करने के सरकार के फैसले का समर्थन किया। अब अगर वेतन कटौती की जाती है और मंहगाई भत्ता फ्रीज नहीं किया जाए।