जयपुर। भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की अष्टमी 11 सितबर को राधा रानी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस मौके पर मंदिरों में राधा रानी का पुरुष युक्त पाठों से पंचामृताभिषेक किया जाएगा। दोपहर में जन्मोत्सव पर बधाई गान होंगे। ठिकाना गोविन्ददेवजी मंदिर में मंहत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सुबह 4.45 बजे तिथि पूजा, प्रियाजी के पंचामृत अभिषेक दर्शन होंगे। ठाकुरजी को पीत रंग की पोशाक धारण करवाई जाएगी।
इससे पहले महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में पांच दिवसीय राधाष्टमी महोत्सव के तहत रविवार सुबह श्री हरिनाम संकीर्तन परिवार की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी गई। शाम को श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति की ओर से ठाकुरजी के दरबार में भजनों की हाजिरी दी जाएगी। नौ सितंबर को सुबह चाकर मंदिर श्री गोविंद देवजी के भक्त गण राधा जी और श्रीजी को रिझाएंगे, वहीं शाम को माताजी वृंदावन की भजन संध्या होगी।