28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रघु शर्मा का गुजरात कांग्रेस प्रभारी के पद से इस्तीफा

गुजरात कांग्रेस के प्रभारी डॉ रघु शर्मा ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Dec 08, 2022

DR. Raghu sharma

DR. Raghu sharma

जयपुर। गुजरात कांग्रेस के प्रभारी डॉ रघु शर्मा ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है। शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र लिखकर भेजे इस्तीफे में कहा हैं कि वे गुजरात में कांग्रेस की अप्रत्याशित हार की संपूर्ण जिम्मेदारी लेता हूं और आज इस पद से इस्तीफा दे रहा हूं। शर्मा ने खड़गे से इस्तीफे को मंजूर करने का आग्रह किया है। शर्मा राजस्थान के पूर्व चिकित्सा मंत्री हैं और केकड़ी से विधायक है।

2021 के अंत में मिली जिम्मेदारी

रघु शर्मा को अक्टूबर 2021 में गुजरात कांग्रेस प्रभारी बनाया गया था। इसके बाद उन्होंने राजस्थान के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और गुजरात में सक्रिय हो गए थे। आज गुजरात चुनाव के नतीजे आए हैं और वहां कांग्रेस को अब तक की सबसे अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है और उनका आंकड़ा बीस भी पार नहीं कर पाया है। ऐसे में शर्मा ने खुद इस हार की जिम्मेदारी ली और पद से इस्तीफा दे दिया। गुजरात में उनका पाटीदार नेता और गुजरात कांग्रेस के तत्कालीन कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल से विवाद भी हुआ और पटेल ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। पटेल भी गुरूवार को आए नतीजों में बीजेपी से विधायक बन गए हैं।

कांग्रेस नेता रघु शर्मा केकड़ी से दूसरी बार विधायक बने हैं। वे अजमेर से सांसद भी रह चुके है। 2017 के लोकसभा उपचुनाव में वे सांसद बने थे। वे 2008 में पहली बार विधायक चुने गए थे। इसके बाद उन्हें सरकारी मुख्य सचेतक बनाया गया था और 2018 में कांग्रेस सरकार बनने पर उन्हें चिकित्सा मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी।