
Raghu Sharma in-charge of Gujarat Congress : जयपुर। गुजरात कांग्रेस का प्रभारी बनने के बाद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा आज पहली बार गुजरात दौरे पर जा रहे है और वे दोपहर 1 बजे विमान से रवाना होंगे। कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा को गुजरात की प्रभारी बनाया है। शर्मा का वहां पर गुजरात कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार स्वागत किया जाएगा।
शर्मा की नेताओं से होगी पहली मुलाकात— गुजरात के प्रभारी के तौर पर शर्मा वहां पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे और कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए मंथन करेंगे। शर्मा के सामने गुजरात में कांग्रेस को सत्ता में लाने की चुनौती रहेगी। कांग्रेस वहां पर 20 साल से सत्ता से बाहर है और गुजरात पीएम नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का गढ है और अभी तक ये अभेद्य रहा है। ऐसे में रघु शर्मा और कांग्रेस के सामने ये बड़ी चुनौती हैं कि वे साल भर बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को राज दिला सके।
2017 में गहलोत ने संभाला था मोर्चा— 2017 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गुजरात का प्रभारी बनाया था और उस वक्त के चुनावों में कांग्रेस ने भाजपा के सामने कड़ी चुनौती पेश की थी और अच्छी सीटें जीती थी। इससे पहले राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि सचिन पायलट को कांग्रेस की ओर से गुजरात का प्रभार दिया जा सकता हैं, लेकिन आलाकमान ने अब रघु शर्मा को ये जिम्मेदारी सौंपी है। अब रघु
शर्मा अपने अभियान की शुरुआत कर रहे है। पिछले दिनों डॉ रघु शर्मा दिल्ली गए थे और उनकी के सी वेणुगोपाल और अन्य नेताओं से मुलाकात भी हुई थी। माना जा रहा हैं कि इस दौरान उन्हें ये जिम्मेदारी के संकेत दे दिए गए थे। रघु शर्मा गहलोत कैंप के माने जाते हैं।
Published on:
09 Oct 2021 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
