24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर CM गहलोत बोले- तानाशाही का एक और उदाहरण

राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म हो गई है। इस पर सीएम अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना तानाशाही का एक और उदाहरण है।

2 min read
Google source verification
gehlot_and_rahul.jpg

File Photo

जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस पार्टी के नेता-कार्यकर्ता राहुल के खिलाफ हुई कार्रवाई का पुरज़ोर विरोध कर रहे हैं। इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राहुल की सदस्यता रद्द होने के मामले में केंद्र की निशाना साधा है।

तानाशाही के खिलाफ अब और मजबूत होंगे
सीएम गहलोत ने अपनी ट्वीट प्रतिक्रिया में कहा है कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना तानाशाही का एक और उदाहरण है। बीजेपी को ये नहीं भूलना चाहिए कि यही तरीका उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ भी अपनाया था, लेकिन तब भी उन्हें मुंह की खानी पड़ी थी। गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी देश की आवाज हैं जो इस तानाशाही के खिलाफ अब और मजबूत होंगे।

यह भी पढ़ें : वंदे भारत का शेड्यूल जारी, दिल्ली से चलेगी शाम को, जयपुर पहुंचने में लगेगा 4 घंटे का समय, इतनी रहेगी स्पीड

'मुद्दों से ध्यान भटका रही सरकार'
एक अन्य ट्वीट में सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और हिंसा का मुद्दा पुरज़ोर तरीके से उठाया। लेकिन बजाये इन सभी महत्वपूर्ण और जनहित से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देने की जगह भाजपा सरकार राहुल के खिलाफ दमनकारी कदम उठा रही है।

यह भी पढ़ें : पेपर लीक की सूचना गलत, गुमराह नहीं हों विद्यार्थी-परिजन, सीबीएसई ने जारी किया संदेश

'नीरव-ललित मोदी समर्थन में खड़ी है भाजपा'
सीएम गहलोत ने इससे पहले भी आज मोदी सरकार पर बयानी हमला बोला। उन्होंने नीरव मोदी और ललित मोदी का ज़िक्र करते हुए कई सवाल उठाये। सीएम गहलोत ने कहा, 'ये समझ के परे है कि भाजपा नीरव मोदी और ललित मोदी जैसे बेईमानों के समर्थन में क्यों खड़ी हो रही है? भाजपा को बताना चाहिए कि गरीबों के हक को लूटकर विदेश भागने वाले नीरव मोदी, ललित मोदी चोर नहीं हैं?'