28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी की साढ़े 4 साल बाद भी 10 तक की गिनती पूरी नहीं हो रही-पूनियां

उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कांग्रेस सरकार के शासन में प्रदेश के किसानों की जमीनों की नीलामी मामले पर गहलोत सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की साढ़े 4 वर्षों से 10 तक की गिनती पूरी नहीं हो रही है और राजस्थान के किसानों की जमीनें नीलामी हो रही हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jun 06, 2023

राहुल गांधी की साढ़े 4 साल बाद भी 10 तक की गिनती पूरी नहीं हो रही-पूनियां

राहुल गांधी की साढ़े 4 साल बाद भी 10 तक की गिनती पूरी नहीं हो रही-पूनियां

जयपुर। उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कांग्रेस सरकार के शासन में प्रदेश के किसानों की जमीनों की नीलामी मामले पर गहलोत सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की साढ़े 4 वर्षों से 10 तक की गिनती पूरी नहीं हो रही है और राजस्थान के किसानों की जमीनें नीलामी हो रही हैं, क्योंकि संवेदनहीन कांग्रेस की गहलोत सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है, जो संपूर्ण किसान कर्ज माफी का वादा किया था वह पूरा नहीं कर रही है। राहुल गांधी और अशोक गहलोत का राजस्थान के किसानों के साथ इससे बड़ा धोखा कोई हो नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में चल रही अंतरकलह और झगड़े के कारण प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं, युवाओं और किसानों के साथ धोखा हो रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपनी कुर्सी की चिंता है। मुख्यमंत्री द्वारा किसान कर्जमाफी के नाम पर प्रदेश के किसानों से की गई वादाखिलाफी के कारण हजारों किसानों की जमीनें नीलाम हो चुकी हैं। वर्ष 2022 में मेरे सवाल पर राज्य सरकार ने जवाब दिया था कि 18 हजार 817 किसानों की जमीनें नीलाम हो गई और अब पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक नरपत सिंह राजवी के सवाल पर राज्य सरकार ने जवाब दिया है 19 हजार से अधिक किसानों की जमीनें नीलाम हो गई, यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

60 लाख से ज्यादा किसानों को कर्जमाफी का इंतजार

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के किसानों की अनदेखी करने के कारण ना केवल किसानों की जमीनें नीलाम हो रही हैं, बल्कि प्रदेश के 60 लाख से अधिक किसान कर्ज माफी का वादा पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। राहुल गांधी ने वर्ष 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में चुनावी जनसभाओं में वादा किया था और कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी किसान कर्ज माफी का वादा किया गया था, जो आज तक पूरा नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें:-भाजपा का प्लान, अब इन्फ्लुएंसर और ब्लॉगर्स के जरिए होगा मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार

सैंकड़ों किसान कर चुके है आत्महत्या

उन्होंने कहा कि सत्ता के मद में चूर कांग्रेस सरकार की इस वादाखिलाफी से राजस्थान के लाखों किसान संकट में हैं, सैकड़ों किसान आत्महत्या कर चुके हैं और हजारों किसानों की जमीन नीलाम हो चुकी हैं।वादाखिलाफी करने वाली कांग्रेस सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है, 2023 के चुनाव में प्रदेश का किसान और युवा कांग्रेस को सत्ता से विदाई का रास्ता दिखाएगा।