14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी कल जयपुर में, देंगे सत्ता और संगठन को नया PLAN

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को दौसा में प्रवेश करेगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Dec 15, 2022

राहुल गांधी कल जयपुर में, देंगे सत्ता और संगठन को नया PLAN

राहुल गांधी कल जयपुर में, देंगे सत्ता और संगठन को नया PLAN

जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को दौसा में प्रवेश करेगी। इसके स्वागत के लिए जयपुर शहर और ग्रामीण में भी जोरदार तैयारी चल रही हैं। बड़ी संख्या में कांग्रेसजन इस यात्रा में शामिल होने दौसा जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के सीएम और विधायक भी इसमें आएंगे। इसके बाद राहुल गांधी जयपुर आएंगे। ये पीसीसी के वॉर रूम में शाम 4 बजे प्रेस वार्ता करेंगे और शाम अल्बर्ट हॉल पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। रात्रि विश्राम जयपुर में ही होगा। इससे पहले वे 11:30 बजे जयपुर आएंगे। माना जा रहा हैं कि राहुल गांधी कल जयपुर में सत्ता और संगठन का नया प्लान भी देंगे।

राहुल दे रहें नेताओ को नसीहत:

वही राहुल गांधी अपने भाषण में लगातार कांग्रेस नेताओं को नसीहत दे रहे हैं, उसने कई बातों की उम्मीद भी कर रहे हैं। बुधवार को भी उन्होंने कहा कि, मैं मेरे काँग्रेस पार्टी के जो मित्र आए हैं, उनसे थोड़ी कड़ी बात कहना चाहता हूं। जो राजीव गांधी ने किया, इंदिरा गांधी ने किया, वो शहीद हुए, उन्‍होंने जो करना था किया और अच्‍छा किया। मगर कांग्रेस पार्टी को हर बैठक में ये दोहराना नहीं चाहिए। हमें ये बोलना चाहिए कि हम जनता के लिए क्‍या करने जा रहे हैं, ये ज्‍यादा जरूरी है।

ये भी पढ़ें : जयपुर के अल्बर्ट हॉल का नाम बदलने की तैयारी में गहलोत सरकार, जयराम रमेश ने भी दिए संकेत

भारत जोड़ने का लक्ष्य:

राहुल ने कहा किये यात्रा हमने शुरू की, इसका लक्ष्‍य भारत को जोड़ने का था।ये यात्रा चलेगी और ये 2-3 मुद्दों को उठाने के लिए हम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक आंकडा मैं आपको देना चाहता हूं, जिससे आपको सब बात समझ आ जाएगी। हिन्‍दुस्‍तान के 100 सबसे अमीर लोगों के पास उतना ही धन है, जितना हिन्‍दुस्‍तान के 55 करोड़ लोगों के हाथ में है। हिन्‍दुस्‍तान का आधा धन सिर्फ 100 लोगों के पास है और इन 100 लोगों के लिए हिन्‍दुस्‍तान चलाया जाता है, अगर आप उससे भी गहराई में जाना चाहते हैं तो आप उन 100 लोगों को भी छोड़ दीजिए। उनमें से 4-5 ऐसे लोग हैं, जिनको आज आप हिन्‍दुस्‍तान के महाराजा कह सकते हो, राजा कह सकते हो।

पूरी की पूरी सरकार, पूरा मीडिया, सारे ब्यूरोक्रेटस इनके इशारे से काम करते हैं, नरेंन्‍द्र मोदी भी इन्‍हीं के इशारे से काम करते हैं, जो ये कहते हैं वो नरेन्‍द्र मोदी हिन्‍दुस्‍तान के प्रधानमंत्री करते हैं। इन्‍होंने कहा कि जो छोटे व्‍यापारी हैं, जो मिडिल साइज व्‍यापारी हैं, उनको खत्म करना है। इन्‍होने नरेन्‍द्र मोदी को इशारा दिया और नरेंन्‍द्र मोदी ने एक के बाद एक निर्णय लेने शुरू कर दिए।राहुल गांधी ने कहा कि पूँजीपतियों को देश का पूरा का पूरा धन दे दिया जाए। तो यात्रा का पहला लक्ष्य इसका जो नतीजा आ रहा है, जो 5-7 पूँजीपतियों को पूरा का पूरा देश का धन दिया जा रहा है, इसका नतीजा है कि देश युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग