
रैली के बहाने कांग्रेस के युवराज की जयपुर में री-लॉन्चिंग फ्लॉप शो -बेनीवाल
जयपुर।
कांग्रेस की जयपुर में हुई महंगाई रैली पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा अपने युवराज को रीलॉन्चिंग करने के बहाने महंगाई के विरोध का नाम लेकर आयोजित की रैली एक फ्लॉप शो था।
सांसद बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में देश की सबसे ज्यादा महंगी बिजली की दरें है तथा यहां सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल है मगर देश में बढ़ती महंगाई कम करवाने का ठेका ले चुके गहलोत यह क्यों भूल जाते है कि राजस्थान में महंगाई कम करने के लिए उन्होंने कोई कदम नही उठाया। इस रैली में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया गया। सरकार ने अफसरों पर दबाव बनाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा विभिन्न जिलों से नरेगा मजदूरों को ले जाया गया। इस रैली की विफलता का एक प्रमाण और है कि कांग्रेस की रैली में इनके दावे के अनुरूप लोग नहीं आने वाले थे इसलिए कुर्सियां लगाई गई। सांसद ने कहा ओमिक्रोन का संकट आ रहा है उसके बावजूद कांग्रेस ने निज स्वार्थ के लिए आम जन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए ऐसा कदम उठा लिया जो चिंताजनक है।
आपको बता दें कि बेनीवाल लगातार प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेर रहे हैं। प्रदेश में बढ़ते अपराध, महिलाओं के साथ बलात्कार व अन्य घटनाओं को लेकर बेनीवाल कई बार सार्वजनिक तौर पर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा चुके हैं। यही नहीं पिछले दिनों संसद सत्र के दौरान भी वो कई बार राजस्थान से जुड़े मुद्दों को उठा चुके हैं। किसान आंदोलन के चलते बेनीवाल ने केंद्र से समर्थन भी वापस ले लिया था।
Published on:
12 Dec 2021 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
