
जयपुर। विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जयपुर में डेरा डाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार दोपहर अचानक अस्पताल रोड स्थित कांग्रेस के सेंट्रल वॉर ररूम पहुंचे और वहां काम कर रही टीम से कामकाज और चुनावी रणनीति जानी और उनका हौसला बढ़ाया। राहुल गांधी करीब पौने घंटे तक वॉर रूम में रहे।
दरअसल राहुल गांधी बूंदी और दौसा में जनसभा करने के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ वॉर रूम पहुंचे थे। अचानक अपने बीच राहुल गांधी को पाकर वहां काम कर रहे लोग भी हतप्रभ रह गए। टीम ने माला पहनकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस वॉर रूम के अध्यक्ष शशिकांत सैंथिल और कोर्डिनेटर लोकेश शर्मा व आईटी सेल के प्रमुख सुमित भगासरा से चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की। इस दौरान कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन, महासचिव जसवंत गुर्जर, स्वर्णिम चतुर्वेदी, दीपक डंडोरिया भी मौजूद रहे। इससे पहले राहुल गांधी ने प्रभारी रंधावा के साथ दौसा और बूंदी में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था।
गौरतलब है कि राहुल गांधी करीब एक सप्ताह से जयपुर में ही पडाव डाले हुए हैं और यहीं प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और रोडशो कर रहे हैं साथ ही मोदी सरकार की नीतियों पर भी जमकर हमला बोल रहे हैं।
इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी प्रदेश में जमकर प्रचार कर रही हैं। बता दें कि प्रदेश की सभी 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को एक साथ पहले चरण में ही मतदान होगा।
Published on:
19 Nov 2023 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
