
जयपुर। सुप्रीम कोर्ट से मानहानि केस में सजा पर रोक और संसद की सदस्यता बहाली के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की राजस्थान में पहली जनसभा बुधवार 9 अगस्त को बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम पर होगी। जनसभा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से मुख्य समारोह मानगढ़ धाम पर को होगा, जिसमें राहुल गांधी सम्मिलित होंगे।
उनके दोपहर बाद मानगढ़ पहुंचने का कार्यक्रम है। मानगढ़ धाम पर सभा की तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा, राष्ट्रीय सचिव निजामुद्दीन काजी बांसवाड़ा में डेरा डाले हुए हैं। रंधावा लगातार मानगढ़ पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मंगलवार को बांसवाड़ा पहुंचेंगे। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी भी मंगलवार को बांसवाड़ा पहुंचेंगे।
आदिवासी वोट बैंक पर नजर
राहुल गांधी की मानगढ़ में सभा के पीछे एक वजह आगामी विधानसभा चुनाव और अगले वर्ष लोकसभा चुनाव है। इस साल के अंत में राजस्थान और मध्यप्रदेश में विधानसभा हैं, ऐसे में राहुल गांधी की सभा के जरिए आदिवासी मतदाताओं को साधने का प्रयास किया जाएगा।
आदिवासी बहुल दक्षिणी राजस्थान सहित मध्यप्रदेश व गुजरात के परंपरागत आदिवासी वोट बैंक को अपने पाले में बनाए रखने के लिए कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है। राहुल गांधी की जनसभा को कांग्रेस का चुनावी शंखनाद भी माना जा रहा है, बताया जाता है कि जनसभा से पहले राहुल गांधी मानगढ़ धाम में पूजा अर्चना भी करेंगे। राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ डोटासरा, प्रभारी रंधावा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित कई अन्य नेता भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
वीडियो देखेंः- Rajasthan New District: 19 नए जिले बनने से आपका क्या फायदा? | Ashok Gehlot | Latest News
Published on:
07 Aug 2023 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
