30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी बोले, ‘भारत जोड़ो यात्रा में अब तक तीन जोड़ी जूते घिस चुके हैं’

अल्बर्ट हॉल पर आयोजित भारत जोड़ो कॉन्सर्ट के दौरान राहुल गांधी से जब एंकर ने पूछा कि आप अब तक कितने कदम चले हैं तो इसके जवाब में राहुल ने कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि वे कितने कदम चले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
राहुल गांधी बोले, 'भारत जोड़ो यात्रा में अब तक तीन जोड़ी जूते घिस चुके हैं'

राहुल गांधी बोले, 'भारत जोड़ो यात्रा में अब तक तीन जोड़ी जूते घिस चुके हैं'

अरविंद पालावत/जयपुर। अल्बर्ट हॉल पर आयोजित भारत जोड़ो कॉन्सर्ट के दौरान राहुल गांधी से जब एंकर ने पूछा कि आप अब तक कितने कदम चले हैं तो इसके जवाब में राहुल ने कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि वे कितने कदम चले हैं। लेकिन, यह जरूर पता है कि अब तक तीन जोड़ी जूते घिस चुके हैं। दो जोड़ी जूते टूट चुके हैं और तीसरी जोड़ी भी घिस चुकी है। उन्होंने बताया कि यात्रा रोजाना करीब 35 किलोमीटर चलती है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी बोले, राजस्थान में कोई कन्फ्यूजन नहीं, कभी कभी थोड़ा थोड़ा चलता हैं

वहीं, राहुल गांधी ने युवाओं से कहा कि किसी से कभी भी मत डरो और युवाओं को किसी भी चीज से नहीं डरना चाहिए। साथ ही कहा कि युवाओं को किसी से नफरत नहीं करनी चाहिए। उन्हें केवल मोहब्बत करनी चाहिए। राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान के लोगों में प्यार है और समझदारी बहुत ज्यादा है। इसलिए हमारा देश एक है। इसे कभी नहीं बांटा जा सकता। उन्होंने कहा कि 100 दिन की इस यात्रा में केवल जयपुर ही नहीं बल्कि पूरे देश ने उन्हें बहुत प्यार दिया है। इसके लिए सभी को उन्होंने धन्यवाद दिया।


यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो कॉन्सर्ट में सुनिधि चौहान की धमाकेदार परफॉर्मेंस, देखें VIDEO...

सुनिधि चौहान ने भी राहुल के साथ हुए इस इंटरक्शन के दौरान कहा कि हमारे देश में तरह—तरह के लोग हैं। सभी प्यार से रहते हैं और रहना चाहते हैं। यही होना चाहिए और देश में यही होगा।