जयपुर के अलबर्ट हॉल पर हुई कांग्रेस की युवा आक्रोश रैली ( Yuva Aakrosh Rally ) में राहुल गांधी ( Rahul Gandhi Rally ) की जुबान एक बार फिर से फिसल गई। भाषण के दौरान राहुल गांधी की जुबान दो बार फिसली...
जयपुर। जयपुर के अलबर्ट हॉल पर हुई कांग्रेस की युवा आक्रोश रैली ( Yuva Aakrosh Rally ) में राहुल गांधी ( Rahul Gandhi Rally ) की जुबान एक बार फिर से फिसल गई। भाषण के दौरान राहुल गांधी की जुबान दो बार फिसली। हालांकि उन्होंने तुरंत अपनी बात सही करने की कोशिश की। पहली बार जुबान तब फिसली, जब राहुल युवाओं की ताकत के विषय में बोल रहे थे। राहुल ने कहा, पूरी दुनिया इस बात को मानकर चलती है कि हिंदुस्तान का युवा केवल हिंदुस्तान को नहीं बल्कि देश को बदल सकता है। इसके बाद तुरंत माफी मांगते हुए कहा कि देश नहीं दुनिया को बदल सकता है। दूसरी बार नोटबंदी पर कटाक्ष के दौरान जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा, आठ साल के बच्चे से पूछो कि बेटा नोटबंदी से फायदा हुआ या नुकसान हुआ तो बच्चा कहेगा कि फायदा हुआ। फिर उन्होंने तुरंत संभालते हुए कहा कि फायदा कहां हुआ, नुकसान हुआ।
कांग्रेस की युवा आक्रोश रैली में राहुल गांधी के आगमन से पहले रॉक बैंड और आर्केस्ट्रा की धुन पर बॉलीवुड के तराने खूब गूंजे। राहुल दोपहर 1.30 बजे मंच पर पहुंचे। उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) , उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ( Sachin Pilot ), युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने संबोधित किया। इससे पहले सभास्थल पर गूंजे तरानों पर युवाओं ने ठुमके लगाए। राजनीतिक सभा में मंच से प्रदेश के नेताओं के भाषण के बजाय बॉलीवुड के नगमे सुनने को मिले।
विदेशी सैलानी हुए परेशान
राहुल के आने के कारण एयरपोर्ट सुबह से अपराह्न 3.30 बजे तक छावनी बना रहा। दिल्ली से आते समय राहुल स्टेट हैंगर से आए लेकिन जाते समय प्रस्थान गेट से अंदर गए। ऐसे में एक घंटे तक तक यात्रियों को आने-जाने में परेशानी हुई। विदेशी सैलानियों को एयरपोर्ट के बाहर तक पैदल या कैब से जाना पड़ा। पोर्च एरिया में भी यात्रियों को बैठने नहीं दिया।