6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी ने लिया प्रोफेशनल कांग्रेस के कामकाज का फीडबैक, अहम जिम्मेदारी की मांग उठी

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और वेस्ट जोन के इंचार्ज राजीव अरोड़ा ने राहुल गांधी के समक्ष अपनी बात रखी

less than 1 minute read
Google source verification
rajiv arora

rajiv arora

जयपुर। अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शनिवार को हुई वर्चुअल बैठक में प्रोफेशनल कांग्रेस को राष्ट्रीय कांग्रेस में अहम जिम्मेदारियां देने की मांग उठी। प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और वेस्ट जोन के इंचार्ज राजीव अरोड़ा ने राहुल गांधी के समक्ष यह मांग उठाई।

प्रोफेशनल कांग्रेस की वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि थरूर भी मौजूद रहे। इस दौरान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और वेस्ट जोन के इंचार्ज राजीव अरोड़ा ने राहुल गांधी के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि पिछले 18 महीनों से कोरोना महामारी के काल में वेस्ट जोन की टीम ने महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात में आम जन की तकलीफों को दूर करने में हर संभव मदद की है।

खाने का प्रबंध, लोगों के रहने के लिए कैंप लगवाना और प्रवासी लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी। राजीव अरोड़ा ने कहा कि अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस के चौथे स्थापना दिवस पर आज 8 हजार से भी ज्यादा प्रोफेशनल लोग उनके साथ जुड़े हैं और यह एक प्रतिभा शाली लोगों का दल बन चुका है, जिसका उपयोग कांग्रेस पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने में किया जाना चाहिए।

इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रोफेशनल कांग्रेस के कामकाज का फीडबैक भी लिया।