
RAHUL GANDHI
जयपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की 'युवा आक्रोश रैली' ( Rahul Gandhi Yuva Aakrosh Rally ) आज अल्बर्ट हॉल पर दोपहर 12 बजे होगी। रैली में राहुल बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई, केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों और अर्थव्यवस्था के मुद्दों को लेकर युवाओं को संबोधित करेंगे। प्रदेशभर से युवा रैली में भाग लेंगे। इसके माध्यम से युवा कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार से राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर (एनआरयू) जारी करने की मांग की जाएगी। रैली से पूर्व सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सहित विभिन्न कैबिनेट मंत्री व पीसीसी पदाधिकारियों ने तैयारियों को लेकर बैठकें कीं। रैली के चलते विभिन्न मार्गों पर ट्रैफिक भी डायवर्ट होगा। दिल्ली व आगरा रूट से आने वाली बसों का रूट पर डायवर्ट रहेगा।
पहले किसानों, अब युवाओं पर फोकस
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ठीक एक साल पहले भी जयपुर में रैली को सम्बोधित किया था, लेकिन तब उनका फोकस किसानों पर था। इस बार की रैली में खास जोर युवाओं पर रहेगा। रैली में अखिल भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर’ जारी करने के लिए केन्द्र सरकार से मांग की जाएगी। इसके लिए युवा कांग्रेस सोशल मीडिया पर अभियान भी चला रही है।
राजस्थान, राहुल और जनवरी
गौरतलब है कि कांग्रेस में अभी सोनिया गांधी कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं लेकिन सभा व जन आंदोलनों में राहुल गांधी व प्रियंका गांधी अधिक सक्रिय हैं। हालांकि प्रियंका की सक्रियता यूपी में अधिक है, जबकि राहुल गांधी केंद्र सरकार पर हमले बोल रहे हैं। वहीं, सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य कांग्रेसी नेता लगातार बयान दे रहे हैं कि मोदी व शाह का मुकाबला केवल राहुल गांधी ही कर सकते हैं। पिछले माह सीएए के विरोध में नई दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई कांग्रेस की रैली के बाद राहुल गांधी को पुन: पार्टी की कमान सौंपने की चर्चा तेज हो गई थी। माना जा रहा है कि जयपुर की रैली से उनके अध्यक्ष बनने की मुहिम और तेज होगी। दरअसल, 2013 में राहुल गांधी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजस्थान में ही बनाया था। तब भी जनवरी का माह था। पिछले वर्ष भी जनवरी में सभा हुई थी और फिर जनवरी में सभा रखी है।
फ्लैशबैक : मुद्दे तब और अब
पिछली रैली
राहुल ने एक वर्ष पूर्व जनवरी 2019 में जयपुर में रैली की थी। विद्याधर नगर स्टेडियम में हुई उस रैली में किसानों को केंद्र में रखा गया था। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किसानों को ऋण माफी जैसी कई सौगातें भी दी थी। राहुल ने अपने सम्बोधन में ऋण माफी, किसान आत्महत्या, मंहगाई, न्यूनतम समर्थन मूल्य आदि पर फोकस किया था।
आज की रैली
राहुल की जयपुर में फिर से जनवरी में ही सभा हो रही है। इस बार युवाओं पर जोर दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बार राहुल के भाषण में बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था, जेएनयू सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों में हो रहे प्रदर्शन, संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) मुख्य बिंदु रहेंगे।
Updated on:
28 Jan 2020 08:07 am
Published on:
28 Jan 2020 08:06 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
