-मानसरोवर में दोपहर तक जाम के हालात
जयपुर. राहुल गांधी की शनिवार को मानसरोवर स्थित वीटीरोड के मैदान पर हुई सभा से एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी, मानसरोवर में चारों ओर चुनावी रंग नजर आया। प्रदेश में इस वर्ष अंत में विधानसभा के चुनाव के मददेनजर देश के सभी प्रमुख दलों के प्रमुख नेता किसी सभा, समारोह व कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए दिन जयपुर पहुंचने लगे हैं। ऐसे में शहर में वीआईपी मूवमेंट होते ही पूरे शहर में जाम के हालात हो जाते हैं।
एक घंटे का कार्यक्रम, मशक्कत दिनभर की
शहर में कई प्रमुख मार्गों से वीआईपी का आगमन होने से जाम के हालात लग जाते हैं। ऐसे में जहां सुरक्षा व कानून व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस पूरी तरह रास्ते जाम कर देती है और वाहनों की आवाजाही थाम देती है। अब शनिवार को सुबह ११ बजे शुरू होने वाली राहुल की सभा के लिए पूरे प्रदेश से बसों में लोगों के आने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया। वीटीरोड मैदान के आसपास के इलाकों में कई जगह तो ऐसे हालात देखने को मिले की जिसे जहां जगह मिली, बसों-जीपों को खड़ा करके सभा स्थल पहुंच गया। अब बाद में स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी हो चाहे ना हो सुनवाई करने वाला कोई नहीं है।
अरावली एन्क्लेव में कार्यकर्ताओं का तांता
मानसरोवर के पास ही न्यूसांगानेर रोड स्थित अरावली मार्ग पर अरावली एन्क्लेव में रहने वाले अनेक विधायकों के आवास पर भी सभा समाप्ति के बाद लौटने वाले कार्यकर्ताओं की गहमा-गहमी रही। चुनावी माहौल के बीच टिकट चाहने वाले अनेक युवा नेताओं के पोस्टर लगे कई वाहन मानसरोवर क्षेत्र में सरपट दौड़ते नजर आए।