
यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें! 12 से 24 फरवरी के बीच निरस्त की गई ये 10 ट्रेनें, कई के रूट बदले, देखें लिस्ट
जयपुर। कोटा मण्डल पर कोटा-रूठियाई रेलखण्ड के मध्य कोटा व सागरिया स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी।
रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 19813, कोटा-हिसार रेलसेवा दिनांक 18.02.23 को रद्द रहेगी
2. गाडी संख्या 19814, हिसार-कोटा रेलसेवा दिनांक 19.02.23 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 19807, कोटा-हिसार रेलसेवा दिनांक 19.02.23 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 19808, हिसार-कोटा रेलसेवा दिनांक 20.02.23 को रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 05835, मन्दसौर-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 20.02.23 व 21.02.23 को रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 05836, उदयपुर-मन्दसौर रेलसेवा दिनांक 20.02.23 व 21.02.23 को रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 19327, रतलाम-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 20.02.23 व 21.02.23 को रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 19328, उदयपुर-रतलाम रेलसेवा दिनांक 21.02.23 व 22.02.23 को रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 18009, सांतरागाछी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 17.02.23 को रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 18010, अजमेर-सांतरागाछी रेलसेवा दिनांक 19.02.23 को रद्द रहेगी।
11. गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 19.02.23 को रद्द रहेगी।
12. गाडी संख्या 18214, अजमेर- दुर्ग रेलसेवा दिनांक 20.02.23 को रद्द रहेगी।
13. गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 18.02.23 व 19.02.23 को रद्द रहेगी।
14. गाडी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 18.02.23 व 19.02.23 को रद्द रहेगी।
इनका बदला मार्ग
1. गाडी संख्या 12964, उदयपुर-ह. निज्जामुद्दीन रेल जो 18.02.23 व 19.02.23 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी। वह कोटा स्टेशन न जाकर परिवर्तित मार्ग तालेड़ा-गुडला-केशोराय पाटन होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 12963, ह. निज्जामुद्दीन-उदयपुर रेलसेवा जो दिनांक 18.02.23 व 19.02.23 को ह. निज्जामुद्दीन से प्रस्थान करेगी। वह कोटा स्टेशन न जाकर परिवर्तित मार्ग वाया केशोराय पाटन-गुडला-तालेड़ा होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.02.23 व 19.02.23 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह कोटा स्टेशन न जाकर परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.02.23 व 19.02.23 को जबलपुर से प्रस्थान करेगी वह कोटा स्टेशन न जाकर परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया होकर संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 13424, अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.02.23 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह कोटा स्टेशन न जाकर परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया होकर संचालित होगी।
6. गाडी संख्या 20971, उदयपुर-षालीमार एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.02.23 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह कोटा स्टेशन न जाकर परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया होकर संचालित होगी।
7. गाडी संख्या 18574, भगत की कोठी-विषाखपट्टणम एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.02.23 को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह कोटा स्टेशन न जाकर परिवर्तित मार्ग वाया सोगरिया होकर संचालित होगी।
Published on:
17 Feb 2023 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
