
रेलवे ट्रैंक पर पानी भरने से कई ट्रेनें हुई रद्द
जयपुर। राजस्थान से सटे गुजरात में भारी बारिश हो रही है। जिसका सीधा असर रेल रूट पर हो रहा है। कई ट्रेनें देरी से चल रही। इस बीच राजस्थान से चलने वाली कई गाड़ियां भी प्रभावित हैं। बंगाल की खाड़ी में उठे स्ट्रॉन्ग सिस्टम से गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। जोरदार बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि राजस्थान से चलने वाली कई ट्रेनें भारी बारिश के कारण प्रभावित हुई हैं। बड़ौदा डिविजन में रेल पुल पर पानी का लेवल खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण कुछ ट्रेनों के रास्तों में बदलाव करना पड़ा है। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की जानकारी के लिए ट्रेनों की नई टाइमिंग की सूचना शेयर की गई है। यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए रेलवे से पहले जानकारी कलेक्ट कर लें। अगर उन्हें ट्रेन पकड़ना है रेलवे इंक्वायरी के जरिए उसके शिड्यूल की जानकारी ले लें।
इस तरह होगा ट्रेन रूट..
1. दिनांक 17-9-2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12939 पुणे- जयपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भेष्टन, जलगांव, भुसावल, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर एवं नागदा होकर संचालित होगी। पूर्व में यह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा, अहमदाबाद, पालनपुर, अजमेर होकर संचालित की जानी थी, किंतु अब यह उपरोक्त अनुसार मार्ग परिवर्तित रहेगी
2. गाड़ी संख्या 04167, आगरा कैंट–अहमदाबाद स्पेशल रेल सेवा, को दिनांक 17.09.23 को आगरा कैंट से रवाना हुई है, वह परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, अजमेर, पालनपुर एवं अहमदाबाद संचालित की जाएगी।
3. गाड़ी संख्या 04711, बीकानेर– बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा, जो दिनांक 16.07.23 को बीकानेर से रवाना हुई है, वह रेल सेवा बांद्रा टर्मिनस तक संचालित की जाएगी। पूर्व में इस रेल सेवा को अहमदाबाद– बांद्रा टर्मिनस के मध्य रद्द कर दिया गया था, किंतु अब यह रेल सेवा बांद्रा टर्मिनस तक संचालित की जाएगी।
Published on:
18 Sept 2023 11:55 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
