
Good News : हनीमून कपल्स के लिए रेलवे की बड़ी सुविधा, पांच हमसफर एक्सप्रेस में बढ़ाए गए सेकण्ड एसी डिब्बे
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पांच हमसफर एक्सप्रेस रेल सेवाओं में मार्च 2019 तक 01 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार :
1. गाडी संख्या 19669/19670, उदयपुर-पाटलीपुत्र-उदयपुर हमसफर एक्सप्रेस में उदयपुर से 8 जनवरी से 25 मार्च तक एवं पाटलीपुत्र से 10 जनवरी से 27 मार्च तक 01 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इससे मुख्यतः चंदेरिया, कोटा, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येेक फेरे में द्वितीय शयनयान श्रेणी की 80 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
2. गाडी संख्या 19604/19604, अजमेर-रामेश्वरम-अजमेर हमसफर एक्सप्रेस में अजमेर से 11 जनवरी से 28 मार्च तक एवं रामेश्वरम से दिनांक 14 जनवरी से 31 मार्च तक 01 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से मुख्यतः चित्तोडगढ, रतलाम, भोपाल, नागपुर, वल्लारशाह, चेन्नई एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को लाभ होगा।
3. गाडी संख्या 14815/14816, भगत की कोठी-ताम्बरम्-भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस में भगत की कोठी से 8 जनवरी से 25 मार्च तक एवं ताम्बरम् से 10 जनवरी से 27 मार्च तक एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है। इससे जयपुर, कोटा, बीना, भोपाल, नागपुर, वारंगल, चेन्नई एवं आदि स्टेशनों के यात्रियों को लाभ मिलेगा।
4. गाडी संख्या 22985/22986, उदयपुर-दिल्ली सराय-उदयपुर हमसफर एक्सप्रेस में उदयपुर से 11 जनवरी से 28 मार्च तक एवं दिल्ली सराय से 12 जनवरी से 29 मार्च तक 01 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी है। इससे मुख्यतः चंदेरिया, भीलवाडा, अजमेर, जयपुर, अलवर एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येेक फेरे में द्वितीय शयनयान श्रेणी की 80 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
5. गाडी संख्या 19667/19668, उदयपुर-मैसूर-उदयपुर हमसफर एक्सप्रेस में उदयपुर से 13 जनवरी से 30 मार्च तक एवं मैसूर से 16 जनवरी से 2 अप्रेल तक 01 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी है। इससे चित्तोडगढ, रतलाम, वडोदरा, सूरत, पुणे, मिराज, हुबली एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येेक फेरे में द्वितीय शयनयान श्रेणी की 80 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
Published on:
02 Jan 2020 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
