
राजधानी में पहली बार ऐसी घटना : गेटमैन बातों में लगा रहा, खुला रह गया फाटक, वाहनों को रोक ट्रेन को किया रवाना,राजधानी में पहली बार ऐसी घटना : गेटमैन बातों में लगा रहा, खुला रह गया फाटक, वाहनों को रोक ट्रेन को किया रवाना,राजधानी में पहली बार ऐसी घटना : गेटमैन बातों में लगा रहा, खुला रह गया फाटक, वाहनों को रोक ट्रेन को किया रवाना
जयपुर. रेलवे के इमली फाटक पर घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। बुधवार शाम करीब पौने पांच बजे गांधीनगर की ओर से एक इंजन जयपुर जंक्शन की तरफ जा रहा था। तेज गति से चल रहा इंजन अचानक धीमी हो गया। देखते ही देखते इंजन अचानक इमली फाटक के करीब पहुंच गया था। लोको पायलट लगातार हॉर्न बजा रहा था, लेकिन गेटमैन ने सुध नहीं ली। जानकारों के अनुसार शहर में पहली बार ऐसी घटना हुई है।
दूसरी ओर ट्रैक पर भी लोगों की आवाजाही जारी थी। यह सब देख गेटमैन के होश उड़ गए। वह आनन-फानन में बाहर आया और गेट बंद करने लगा। तभी इंजन फाटक के करीब पहुंच गया था और लोगों की आवाजाही जारी थी। बड़ी मुश्किल से बिना फाटक बंद किए इंजन को ट्रैक से आगे निकालना पड़ा और ट्रैफिक को रोकना पड़ा। सामने आया है कि गेट मैन वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ बातचीत में इतना मग्न हो गया था कि वह ड्यूटी ही भूल गया। गनीमत रही कि दिन होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।
ये बोले अफसर
मामले में रेलवे अधिकारियों ने कहा कि लापरवाही का मामला सामने आया है, जांच करा रहे हैं। हालांकि तकनीकी दिक्कत के चलते फाटक बंद नहीं हो पाया था, लेकिन प्रयास किए गए थे।
Published on:
03 Aug 2023 01:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
