उदयपुर के बांसवाड़ा रेलवे ट्रेक की ओड़ा पुलिया के के यहां रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त मिला। क्या जावर माइंस थाना क्षेत्र का मामला है। लोगों ने बताया कि सुबह मॉर्निंग वॉक पर रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे थे उस दरमियान ट्रैक पर धमाके की आवाज सुनी। नजदीक जाकर देखा तो एक क्षतिग्रस्त था। इसको लेकर उन्होंने जहां पुलिस को सूचना दी वहीं रेलवे अधिकारियों तक भी बात पहुंची। घटना की गंभीरता को लेकर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है वही उदयपुर अहमदाबाद रेलवे ट्रैक के लिए आंदोलन करने वाले लोगों में चिंता है की हाल ही में ट्रैक शुरू हुआ था, अभी तो ट्रेनों का संचालन भी पूरा नहीं हो पाया और इस तरह की घटना दुखद है। यह रेलवे की ओर से सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर भविष्य में बड़ी चिंता का विषय रहेगी। गौरतलब है कि उदयपुर अहमदाबाद रेलवे ट्रैक का हाल ही में उद्घाटन हुआ था । अहमदाबाद के आसार वा स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झंडी दिखाकर ट्रैक की शुरुआत की थी।
जगह जगह से टूटी पटरी
धमाका इतना तेज था कि जगह जगह से पटरी टूट गई। सूचना पर रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ट्रेनों का संचालन रोक दिया।