रेलवे में कार्यरत एक कर्मचारी अचानक लापता हो गया। इससे परिवार में गम का माहौल फैल गया। लापता युवक दिल्ली केंट में सिंगल खलासी के पद पर कार्यरत है। इस सम्बन्ध में लापता कर्मचारी की पत्नी ने बनीपार्क थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार कानोडि़या आईस फैक्ट्री,सिंधी कॉलोनी निवासी शायर उर्फ गुड्डी ने मामला दर्ज करवाया कि उसका पति शंकर लाल दिल्ली केंट में सिंगल खलासी के पद पर काम करता है और वह सात दिसम्बर को काम पर जाने को कहकर निकला था। लेकिन वह न तो कार्यालय पहुंचा, न ही वापस घर लौटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।