22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! राजस्थान से होकर जाने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, कुछ के मार्ग बदले

Trains Cancelled Due To Installation OF RCC Boxes : जयपुर। राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल पर मदार-पालनपुर रेलखण्ड के मध्य सोमेश्वर-जवाली स्टेशनों के मध्य आरसीसी बॉक्स डालने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  

less than 1 minute read
Google source verification
Trains Cancelled Due To Installation OF RCC Boxes

Trains Cancelled Due To Installation OF RCC Boxes

Trains Cancelled Due To Installation OF RCC Boxes : जयपुर। राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के अजमेर मण्डल पर मदार-पालनपुर रेलखण्ड के मध्य सोमेश्वर-जवाली स्टेशनों के मध्य आरसीसी बॉक्स डालने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संाचलित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी। गाड़ी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा, गाड़ी संख्या 20944, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस, गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा 15 दिसम्बर को रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें : Indian Railway: राजस्थान में आज से इन 16 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

इसी प्रकार गाडी़ संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा 16 दिसम्बर को और गाड़ी संख्या 20943, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी रेलसेवा 14 दिसम्बर को रद्द रहेगी। वहीं, पश्चिम रेलवे ने रतलाम यार्ड में ढांचागत कार्य के कारण चार ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय किया है। रेलवे के अनुसार 18 दिसम्बर को उदयपुर सिटी से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 19667 उदयपुर सिटी-मैसूरु हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस को हिम्मतनगर, असारवा जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, वडोदरा जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : मुंबई: LTT और मऊ के बीच नई ट्रेन 16 दिसंबर से शुरू, स्टॉपेज से लेकर टाइमिंग तक जानें सबकुछ

21 दिसम्बर को मैसूरु से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 19668 मैसूरु-उदयपुर सिटी हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस को वडोदरा, अहमदाबाद जंक्शन, असारवा जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा। 21 दिसम्बर को यशवंतपुर से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 82653 यशवंतपुर-जयपुर सुविधा साप्ताहिक एक्सप्रेस को वडोदरा जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, पालनपुर जंक्शन और अजमेर जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा। 23 दिसम्बर को जयपुर से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 82654 जयपुर-यशवंतपुर सुविधा साप्ताहिक एक्सप्रेस यात्रा को अजमेर जंक्शन, पालनपुर जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा।