
Weather Updates : मानसून ने यूपी को अलविदा कहा सर्दी ने दी दस्तक, इस साल जमकर ठंड पड़ने का मौसम अलर्ट
जयपुर. राजस्थान के कुछ जिलों में अभी मौसम बदलने के साथ बरसात का दौर जारी रहेगा। धीरे-धीरे सर्दी भी बढ़ेगी।
देश में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर राजधानी जयपुर समेत पूरे राजस्थान के मौसम में देखने को मिल रहा है। इससे तापमान में गिरावट के साथ ही मौसम में सर्दी नजर आएगी। राजस्थान के छह जिलों में मौसम विभाग ने बरसात की चेतावनी दी है।
मंगलवार रात को बारिश होने के बाद रात का पारा कई शहरों में 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। बीते दिन सीकर, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, जयपुर, श्रीमाधोपुर सहित अन्य जगहों पर बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई। शेखावटी अंचल समेत जयपुर में सर्दी का असर बढ़ने लगा है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि बाहर निकलते समय गरम कपड़े जरूर पहने। अभी कुछ दिन और इन छह जिलों में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं।
फसलों के लिए अच्छी बारिश
सीकर के श्रीमाधोपुर में भी मौसम का मिजाज बदला। हवा के साथ तेज बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट हुई, साथ ही ओलावृष्टि हुई। यह बारिश रबी की फसलों के लिए वरदान साबित होगी। मौसम विभाग के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिर्स्टबेंस) के चलते मौसम में बदलाव के साथ रात के तापमान में अगले सप्ताह तक डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।
जयपुर में गिरे ओले
जयपुर में बुधवार देर रात में मौसम ने करवट ले ली है। झालाना डूंगरी, जेएलएन मार्ग, मालवीय नगर और टोंक रोड पर बारिश के चलते सर्दी बढ़ी है। जयपुर में बीते दिन दोपहर में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस था, जो शाम को 17 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। शहर में 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। जयपुर के चौमूं के आस-पास और ढोढसर में ओले गिरे। मालवीय नगर अंडरपास में पानी भरने से जान जोखिम में डालकर वाहन चालक निकले।
Published on:
09 Nov 2022 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
