जयपुर

Rain Alert: राजस्थान में फिर बदला मौसम, 24 जिलों में 3 घंटे के अंदर बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अपडेट

Rain Alert: राजस्थान में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी था, इस बीच मौसम विभाग ने बारिश में कमी होने की संभावना जताई थी, लेकिन एक बार फिर 24 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।

2 min read
Jul 22, 2025
राजस्थान में बारिश का अलर्ट (फोटो-पत्रिका)

Rain Alert: जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। आईएमडी ने एक साथ 24 जिलों में बारिश का तात्कालिक अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में 3 घंटे के भीतर झमाझम बारिश दर्ज हो सकती है। इस दौरान मेघगर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। ऐसे में लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

मौसम विभाग ने दौसा और करौली जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की तात्कालिक चेतावनी

मौसम विभाग का यह तात्कालिक अलर्ट है। ऐसे में इन जिलों में 3 घंटे के अंदर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र एक्टिव है, जिसकी वजह से बारिश जारी रह सकती है। जबकि पिछले दिनों मौसम विभाग ने बताया था कि इस बीच एक सप्ताह तक बारिस में कमी देखने को मिल सकती है।

27-28 जुलाई से फिर शुरू होगा भारी बारिश का दौर

अनुमान जताया गया था कि आगामी 27-28 जुलाई से पूर्वी राजस्थान में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा। फिलहाल, पिछले दो दिनों में राजस्थान के अंदर काफी कम बारिश हुई है। 21 जुलाई की बात करें तो प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई है।

राजस्थान में बीते 24 घंटे का मौसम अपडेट

पिछले 24 घंटो की बात करें तो सबसे अधिक राजसमंद जिले के भीम में 13 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। राज्य में अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर जिले में 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। वहीं न्यूनतम तापमान अजमेर जिले में 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। इस तरह से बीते दिन पूरे प्रदेश में बहुत कम बारिश हुई है।

ये भी पढ़ें

Jaipur: हथिनी कुंड पर जमकर बवाल… पथराव-डंडेबाजी, पुलिस जुटी तलाश में

Also Read
View All

अगली खबर