28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Effect: बेमौसम बरसात से पानी के उपभोग में 15% की आई कमी

Weather Effect: नौतपा के बीच बारिश पेयजल व्यवस्था के लिए राहत साबित हुई। यही वजह कि 20 मई तक शहर में पेयजल सप्लाई के लिए टैंकरों के प्रतिदिन औसतन 1300 फेरे हो रहे थे। जिनमें 31 मई तक लगभग 250 फेरे कम हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jun 04, 2023

Rain between Nautpa proved to be relief for drinking water system, Weather Effect,Rajasthan

Weather Effect: नौतपा के बीच बारिश पेयजल व्यवस्था के लिए राहत साबित हुई। यही वजह कि 20 मई तक शहर में पेयजल सप्लाई के लिए टैंकरों के प्रतिदिन औसतन 1300 फेरे हो रहे थे। जिनमें 31 मई तक लगभग 250 फेरे कम हो गए। जलदाय विभाग के इंजीनियरों की मानें तो पिछले दस दिन में पानी के उपभोग में भी 15 प्रतिशत की कमी आई है।

जयपुर शहर में 31 मई के टैंकर संचालन के रिकॉर्ड के अनुसार उत्तर सर्कल में 150 से ज्यादा फेरे कम हुए तो दक्षिण सर्कल में 100 फेरे कम हुए। शहर में अब टैंकरों के करीब 1050 फेरे प्रतिदिन हो रहे हैं।

मौसम की मेहरबानी
गर्मी का असर कम होने के कारण पानी का उपभोग भी कम हुआ है। लोगों को बीसलपुर सिस्टम से सुबह-शाम सप्लाई में जितना पानी मिल रहा, उसके अतिरिक्त पानी का टैंकर मंगाने की जरूरत कम महसूस हुई। जबकि पिछले वर्ष मई में प्रतिदिन टैंकरों के फेरों की संख्या 1600 तक पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ें : कल से 3 दिनों तक यहां होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी


यहां सप्लाई ज्यादा
उत्तर सर्कल की ब्रह्मपुरी डिवीजन के खोह नागोरियान में प्रतिदिन टैंकरों के 400 फेरे हो रहे हैं। वहीं, दक्षिण सर्कल के सांगानेर व प्रताप नगर में टैंकरों के क्रमश: 55 और 76 फेरे प्रतिदिन हो रहे हैं।

शहर में पानी की अतिरिक्त मांग कम हो गई। टैंकरों से 80 फीसदी पानी की सप्लाई उन ही क्षेत्रों में हो रही है जहां बीसलपुर का पानी अभी तक नहीं पहुंचा है।
अजय सिंह राठौड़, अधीक्षण अभियंता, उत्तर सर्कल

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग ने दे दिए संकेत, जून महीने में ऐसा रहेगा मौसम